एक कदम पहले दगा दे गई किस्मत
- गोल घेरे के भीतर न जाने की वजह से असफल हुआ कैंडिडेट
- ट्यूजडे को चेकिंग में शक्तिवर्द्धक दवा का नहीं मिला कोई रैपर BAREILLY: इसे कहते हैं किस्मत का खेल, जिसके आगे सारी काबिलियत और मेहनत धरी की धरी रह जाती है। इसका ताजातरीन मामला सेना की भर्ती में देखने को मिला। जब एक कैंडिडेट ने जी जान लगाकर रेस लगाई। रेस में वह सबसे आगे भी रहा। अफसोस वह गोल घेरे की लाइन को नहीं समझ पाया और दौड़ पूरी मानकर लाइन पर ही खड़ा हो गया। ऐसे में एक तेजतर्रार नौजवान की किस्मत एक कदम पहले ही धोखा दे गई। ट्यूजडे को हुई दौड़ में पीलीभीत के कैंडिडेट्स भाग लिए। इनमें सफल हुए। सम्मान दिया तो चली गई नौकरीमोहम्मद सोहेल पीलीभीत के न्यूरिया गांव का निवासी है। मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि सोहेल ने दौड़ में करीब ख्ब्9 लोगों को पीछे कर दिया और दौड़ पूरी मानकर वह गोल घेरे की लाइन पर खड़े सेना के अधिकारी के समक्ष खड़ा हो गया। जानकारी का अभाव कहें या फिर किस्मत का खेल सोहेल ने लाल घेरे की लाइन को क्रॉस नहीं किया। इसी वजह से सेना अधिकारी ने सोहेल को फे ल करार दे दिया। हालांकि, सोहेल का कहना है कि वह खड़े सेना के जवान के सम्मान में उसे धक्का देकर लाइन क्रॉस करने में संकोच कर गया, लेकिन उसकी यह दलील नहीं सुनी गई। जबकि, वीडियो रिकॉर्डिग में साफ है कि सोहेल दौड़ में सबसे आगे था।
आर्मी भर्ती में ट्यूजडे को पीलीभीत के ---- अभ्यर्थियों ने दम आजमाया। भर्ती में शामिल होने के लिए मंडे देर शाम से अभ्यर्थियों का जमावड़ा बस स्टैंड और जंक्शन पर लगना शुरू हो गया था। सुबह पीएसी और अभ्यर्थियों के बीच झड़प हो गई। अभ्यर्थियों को शांत कराने के लिए पीएसी ने बल प्रयोग किया। वहीं, सेना द्वारा शक्तिवर्द्धक दवा सेवन के प्रति सख्त रुख अपनाने की वजह से ट्यूजडे को एक भी रैपर ग्राउंड में नहीं मिला। वहीं, आस पास के मेडिकल स्टोर्स ओनर्स ने बताया कि अभ्यर्थियों ने दवा नहीं परचेज की है। इन्हें मिला मौकापीलीभीत निवासी संजीव की फोटो मार्कशीट पर नहीं थी। उसने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखाए तो उसे दोबारा मौका दिया गया। दूसरी ओर सेना के एक्ससर्विमेन के बेटे इमरान को रिलेशनशिप कोटा होने की वजह से आज भर्ती होने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि बरेली निवासी इमरान के पिता जीडी से एक्ससर्विस पर्सन हैं। सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजीव दीक्षित ने बताया कि भर्ती नियमों के अनुसार एक्स सर्विस पर्सन के रक्तसंबंधी भर्ती की आखिरी तारीख तक शामिल हो सकते हैं।
-- को एडमिट कार्ड आर्मी भर्ती मेला में ट्यूजडे को पीलीभीत के --- टोकन वितरण किया गया। जिसमें से प्रीहाइट और वेट टेस्ट में करीब --- कैंडिडेट अनफिट पाए गए। जबकि फिट --- कैंडिडेट को दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। दौड़ में --- सफल घोषित हुए। वहीं, मंडे को बदायूं के सफल कैंडिडेट का मेडिकल किया गया। जिसमें -- अभ्यर्थी फिट मिले। जबकि अन्य को मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।