पुलिस, प्रॉक्टर के सामने ही प्रेसीडेंट की पिटाई
रात व सुबह दी थी धमकी बताया जा रहा है कि मंडे रात जिस होटल में झगड़ा हुआ था, वहां पर कुछ देर पहले बीसीबी छात्र संघ अध्यक्ष जवाहर खाना खाकर आए थे और होटल के मालिक का एबीवीपी से रिलेशन है। इसी झगड़े को लेकर सछास ने छात्र संघ अध्यक्ष की कॉलेज में पिटाई की है। अध्यक्ष जवाहर का आरोप है कि जब से वह छात्र संघ अध्यक्ष बने हैं तभी से सत्ता पक्ष से जुड़े हुए सछास के नेता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। मंडे रात करीब ढाई बजे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव उर्फ टीटू ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि वो बरेली कॉलेज में जाएंगे तो जान से मार देंगें। ट्यूजडे सुबह जवाहर अपने कार्यालय पर मौजूद थे तब जितेंद्र अपने साथियों के साथ आया और फिर से धमकी दी। अध्यक्ष ने दी थी तहरीर
जवाहर तुंरत बारादरी थाने गए और तहरीर दी। उनका कहना है कि बारादरी थाने से इस संबंध में श्यामगंज चौकी इंचार्ज को भी बता दिया गया। जब वह दोपहर में बरेली कॉलेज पहुंचे तभी वहां पर जितेंद्र यादव अपने साथी महेंद्र यादव, विशाल यादव, राहुल गुप्ता, सोहेल खां, दिनेश गंगवार, फैज मोहम्मद, जहीरउद्दीन, दुर्वेश अली सहित कई लड़कों के साथ कॉलेज में आया और उस पर हमला बोल दिया। पुलिस के डंडों से ही मारपीटजवाहर का आरोप है कि उस वक्त वहां पर श्याम गंज चौकी इंचार्ज राकेश यादव तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे। आरोपी छात्रों ने उन्हीं के डंडे छीनकर पिटाई की लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। जिस वक्त उनके साथ मारपीट की जा रही थी, उस समय बीसीबी के चीफ प्रॉक्टर अजय कुमार शर्मा भी मौके पर मौजूद थे लेकिन रोकने का प्रयास नहीं किया। बवाल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। कॉलेज में सीओ थर्ड और एसीएम फस्र्ट वंदिता श्रीवास्तव भी पहुंची।तो कर लूंगा सुसाइड
मारपीट के बाद जवाहर अपने साथियों के साथ कॉलेज की सड़क पर धरने पर बैठ गए और पुलिस-प्रशासन व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जवाहर ने मांग की कि आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया जाए। जब तक अरेस्टिंग नहीं की जाएगी तब तक कॉलेज खुलने नहीं दिया जाएगा और वह आत्महत्या कर लेंगे। इसी दौरान वहां पर शहर विधायक अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, भाजपा महानगर महामंत्री पुष्पेंद्र, प्रदेश मंत्री दीपक ऋषि व अन्य बीजेपी व एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज में पहुंच गए और आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की। रात के झगड़े में एक गिरफ्तारस्टेशन रोड पर होटल में हुए झगड़े में पुलिस ने महेंद्र यादव की शिकायत पर तीन आरोपी छात्रों धीरज, रघुवीर यादव उर्फ सोनू तथा रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर लिया है। रात को हुए झगड़े के बाद सछास के करीब पचास छात्र ट्यूजडे को कोतवाली में गए और हंगामा किया। छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।मैं रिजाइन के लिए तैयार!चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि उन्हें झगड़े का आभास था, जिसकी सूचना उन्होंने श्यामगंज चौकी इंचार्ज को दे दी थी। जब जवाहर कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने बाहर जाने के लिए कहा था। जब वहां आरोपी छात्र पहुंचे तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। श्यामगंज चौकी इंचार्ज ने मामले को शांत किया। चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि अगर उनके इस्तीफा देने से मामला शांत हो सकता है तो वो तैयार हैं। पीडि़त छात्रों का कहना है कि मारपीट करने वालों में बीसीबी छात्र संघ महामंत्री हृदेश यादव भी था।