Bareilly: कैंपस प्लेसमेंट में ऑफर लेटर मिला तो स्टूडेंट्स के चेहरे खुशी से चहक उठे. खण्डेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी केसीएमटी में फ्राइडे को निबंस कैपिटल ने कैंपस प्लेसमेंट आर्गनाइज किया जिसमें जीडी और पीआई के आधार पर 22 स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया गया. इन स्टूडेंट्स को कंपनी 1.5-1.8 लाख एनुअल पैकेज देगी. सभी स्टूडेंट्स को एनसीआर स्थित कंपनी ऑफिस में ज्वाइनिंग दी जाएगी. आज के कैंपस प्लेसमेंट में कॉमर्स और एमबीए फाइनेंस के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. सेलेक्शन के बाद स्टूडेंट्स की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 21 Jan 2012 12:52 AM (IST)
50 से ज्यादा का सेलेक्शन केसीएमटी की प्लेसमेंट ऑफिसर रिचा प्रसाद ने बताया कि लास्ट चार दिनों से चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स सेलेक्ट हो चुके हैं। अब तक महिंद्रा, एपेक्स लेबोट्रीज, जेनपेक्ट और निबंस कंपनी प्लेसमेंट कैंप आर्गनाइज कर चुकी है। थर्सडे को 20 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ था। उन्होंने बताया कि बीएससी, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और एमबीए फाइनेंस के स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट ऑर्गनाइज किया गया था। केसीएमटी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विनय खण्डेलवाल ने सभी सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को बधाई दी।
Posted By: Inextlive