- बरेली से 14 और आंवला से 13 कैंडीडेट हैं मैदान में

- प्रचार के अंतिम चरण में उम्मीदवार ने झोंकी पूरी ताकत

बरेली से क्ब् और आंवला से क्फ् कैंडीडेट हैं मैदान में

- प्रचार के अंतिम चरण में उम्मीदवार ने झोंकी पूरी ताकत

BAREILLY: BAREILLY: बरेली में मतदान को महज दो दिन शेष रह गए हैं। सभी पार्टीज के कैंडीडेट चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार भी दम भर रहे हैं। प्रचार के लिए कोई एरिया छूट ना जाए। इसके लिए कैंडीडेट ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रचार के अंतिम चरण में उम्मीदवार वोटर से अपने समर्थन में वोटिंग की अपील कर रहे हैं। कैंडीडेट का चुनाव प्रचार अभियान आज शाम म् बजे से पूरी तरह से थम जाएगा। बावजूद इसके कैंडीडेट किसी न किसी तरह से अपना वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा स्ट्रैटजी भी बना रखी है।

क्7 अप्रैल को है वोटिंग

बरेली डिस्ट्रिक्ट में क्7 अप्रैल को वोटिंग है। वोटिंग के लिए ख्990 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रशासन ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। मंडे को प्रशासन ने भी वोटिंग अवेयरनेस का काम पूरा कर लिया है। इसके तहत बरेली कॉलेज से इलेक्शन कमीशन की ब्रांड एंबैसडर मालिनी अवस्थी की अगुआई में बड़ी रैली भी निकाली गई। वहीं वोटिंग खत्म होने के समय से ब्8 घंटे पहले कैंडीडेट का भी चुनाव प्रचार ट्यूजडे शाम म् बजे थम जाएगा।

वोटर को लुभाएंगे उम्मीदवार

बरेली के लिए क्ब् व आंवला लोकसभा सीट के लिए क्फ् कैंडीडेट मैदान में है। सभी ने आखिरी दिन जोरदार प्रचार का प्लान तैयार कर रखा है। यही नहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद की भी स्ट्रैटजी बना ली है। अब वोटर को लुभाने के लिए कैंडीडेट साम-दाम, दंड-भेद हर प्रयास करेंगे। घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। वहीं उम्मीदवार अपने द्वारा जनहित में किए गए काम के बारे में बताएंगे। कई तरह की दुहाई भी दी जाएंगी ताकि वोट उन्हें ही पड़े। वहीं पोलिंग सेंटर पर कौन एजेंट रहेगा, कहां बस्ता लगाया जाएगा, बस्ते पर कौन बैठेगा, एजेंट किस तरह से पोलिंग सेंटर पर निगरानी रखेंगे, बस्ते पर बैठे लोग किस तरह से वोटर की मदद कर उसे अपनी ओर खींचेंगे, इसकी भी तैयारी शुरू हो जाएगी।

चुनाव प्रोसेस पर एक नजर

पोलिंग -क्7 अप्रैल, सुबह 7 बजे से शाम म् बजे तक

पोलिंग सेंटर-क्870

पोलिंग बूथ-ख्990

ईवीएम- फ्ख्फ्9, कंट्रोल यूनिट-ख्990, रिजर्व -ख्ब्9

बैलेट यूनिट- फ्9भ्फ्, कंट्रोल यूनिट-ख्990, रिजर्व- 9म्फ्

वेबकास्टिंग- 7ख् पोलिंग बूथ

फोटोग्राफर-क्00

माइक्रोआब्जर्वर- ख्87

सीपीएमएफ -ख्87 सेंटर

टोटल मतदान कर्मी- क्भ्0ख्0

सिक्योरिटी इंतजाम

सीपीएमएफ-ख्8 कंपनी

पीएसी-क्क् कंपनी

पुलिसकर्मी- भ्भ्00

होमगार्ड- भ्000

शराब की बिक्री पर भी रोक

चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए सबसे अधिक शराब का प्रभोलन दिया जाता है। इसके अलावा कई लोग शराब पीकर हंगामा भी करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटिंग समाप्त होने के टाइम से ब्8 घंटे पहले यानी ट्यूजडे शाम म् बजे से शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। सभी सरकारी ठेकों पर ताले लग जाएंगे। इसके अलावा अगर कहीं चोरी से शराब की सप्लाई होते पाई गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive