ब्लैक स्पॉट पर ओवर स्पीड बन रही काल
हाईवे पर रात में ओवरस्पीड के चलते ज्यादा हादसे होते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 से 2020 तक सबसे ज्यादा हादसे नेशनल हाईवे पर हुए हैं। उसके बाद स्टेट हाईवे पर 173 हादसे और शहर व देहात के आठ ब्लैक स्पॉट पर 101 हादसे हुए हैं।
क्या होता है ब्लैक स्पॉट
तीन वर्ष में जिस स्थान पर पांच हादसे होते हैं या फिर दस लोगों की उसी स्थान पर हादसे में मौत हो जाती है तो उस स्थान को ब्लॉक स्पॉट घोषित करने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से शासन को पत्र लिखा जाता है। शासन जांच के बाद उस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित कर इसका विवरण आरटीओ व ट्रैफिक विभाग को भेज देता है। ताकि ब्लैक स्पॉट पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारी सजग रहें।
37 ब्लैक स्पॉट हैं बरेली जिले में
14 ब्लैक स्पॉट नेशनल हाईवे पर
15 ब्लैक स्पॉट स्टेट हाईवे पर
03 ब्लैक स्पॉट बरेली सिटी में
05 ब्लैक स्पॉट देहात क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट्स पर हादसे
544 टोटल हादसे पूरे जिले के ब्लैक स्पॉट पर हुए
270 हादसे नेशनल हाईवे पर हुए
173 हादसे हुए स्टेट हाईवे पर
101 हादसे शहर और देहात के ब्लैक स्पॉट पर हुए हादसों में घायल
374 लोग ब्लैक स्पॉट्स पर हादसों में घायल हुए
175 लोग नेशनल हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स स्पॉट पर हुए हादसों में घायल
124 लोग स्टेट हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स पर हुए हादसों में घायल
75 लोग शहर और देहात के ब्लैक स्पॉट्स पर हुए हादसे में घायल हुए तीन साल में 177 ने गंवाई जान
177 लोगों ने वर्ष 2018 से 2020 तक गंवाई ब्लैक स्पॉट्स पर जान
90 लोगों की हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स पर गई जान
61 लोगों की स्टेट हाईवे पर हुए हादसों में हुई थी मौत
26 लोगों ने शहर व देहात में हुए हादसों में तोड़ा था दम थाना क्षेत्रवार ब्लैक स्पॉट्स
थाना ब्लैक स्पॉट्स
इज्जतनगर 07
बिथरी चैनपुर 01
मीरगंज 03
भुता 02
नवाबगंज 03
बारादरी 03
भमौरा 01
बहेड़ी 04
देवरनियां 08
शाही 04
भोजीपुरा 01
-सुरेश शर्मा नगर चौराहा, बारादरी
-100 फुटा टी प्वाइंट मंडी रोड, इज्जतनगर
- डेलापीर तिराहा, इज्जतनगर रूरल एरिया में ब्लैक स्पॉट
-शाही रामपुर चौराहा, शाही
-दुनका पेट्रोल पंप, शाही
-गांव आनंदपुर, शाही
-गांव मिर्जापुर चौराहा, शाही
-गांव रानीगंज रोड, नवाबगंज
वर्ष 2018 से 2020 तक जिले में 37 ब्लैक स्पॉट थे। ब्लैक स्पॉट पर ओवर स्पीड से काफी संख्या में हादसे हुए और 177 लोगों ने जान गंवाई थी। हादसों का ग्राफ कम करने के लिए के लिए ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। ओवर स्पीड में चालान भी किए जाते हैं। फिर भी वाहन चालक हरकतों से बाज नहीं आते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
दिनेश कुमार, आरटीओ, ई
जिले में ब्लैक स्पॉट कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर चेतावनी और संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति हादसे का शिकार न हो। फिर भी लोग लापरवाही के साथ तेजी से वाहन चलाते हैं,, जिससे हादसा हो जाता है।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक