BAREILLY: प्राइवेट स्कूल्स की मनमानी पर नाराज व्यापारियों ने मंडे को वाणिज्य कर एडिशनल कमिश्नर राय विनोद कुमार का घेराव किया। व्यापारियों का कहना था कि स्कूल्स द्वारा प्रवेश फार्म के साथ-साथ बुक्स, स्टेशनरी, ड्रेस, शूज और अन्य मैटेरियल मनमाने तरीके से बेचा जा रहा है। हर साल एडिशन चेंज कर दिया जाता है। इसका सीधा असर पैरेंट्स पर पड़ता है। स्कूल्स और उनकी ओर से निर्धारित दुकानों पर बिक्री किए जाने वाले सामानों पर टैक्स नहीं लिया जाता। उन्होंने ऐसे सामानों की बिक्री पर टैक्स निर्धारित किए जाने की मांग की। इस मौके पर करीब पांच दर्जन से अधिक व्यापारी मौके पर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive