सेफ्टी के चक्कर में लावारिस खड़ी कर दी गाड़ी

गाड़ी में ही छोड़ दिए कागज और घर की सारी चाबियां

BAREILLY: इसे एक व्यापारी की समझदारी कहें या बेवकूफी कि उसने अपने घर से कई किमी दूर एक होटल के बाहर अपनी नई गाड़ी खड़ी कर दी और मथुरा घूमने के लिए चला गया। व्यापारी ने यह सोचकर गाड़ी खड़ी की थी कि गाड़ी यहां सेफ रहेगी लेकिन सबसे बड़ी बेवकूफी यह की गाड़ी में ही सारे कागज और घर की चाबियां भी रख दीं। लेकिन गनीमत ये रही कि गाड़ी पुलिस की नजर में आ गई और पुलिस ने इसे लावारिस समझकर चेक कर लिया। पुलिस ने व्यापारी को जमकर फटकार लगायी है।

लावारिस गाड़ी से मचा हड़कंप

कोतवाली पुलिस को ट्यूजडे रात ओबराय होटल के पास एक लावारिस ऑल्टो कार मिली। गाड़ी पर कोई नंबर भी नहीं था। इस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास भी गाड़ी मालिक की तलाश की। होटल में भी पता कराया कि शायद होटल में ठहरे किसी शख्स ने गाड़ी खड़ी की हो। काफी देर बाद भी जब कोई नहीं आया तो पुलिस ने किसी तरह गाड़ी की लॉक खोली। गाड़ी में गाड़ी के सारे कागज और घर की चाबियां थीं। गाड़ी में मिले कागज से पता चला कि गाड़ी राधा कृष्ण मंदिर के पास कानून गोयान निवासी निर्वेश जायसवाल की है। जायसवाल ने कुछ महीने पहले ही फाइनेंस पर ली है। कागज में निर्वेश का नंबर भी लिखा था। जब नंबर पर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि निर्वेश ने गाड़ी क्यों खड़ी की थी।

लावारिस गाड़ी खड़ी मिली थी। जांच में पाया गया कि सेफ्टी के परपज से व्यापारी गाड़ी खड़ी कर गया था लेकिन उसने गाड़ी में ही कागज और घर की चाबियां भी छोड़ रखी थीं।

-अनिल समानिया, एसएचओ कोतवाली

Posted By: Inextlive