साइबर हमले के बाद बंद हुई इटीएम की वजह से बसों रोडवेज पहले ही क्राइसिस से जूझ रहा है जिस के चलते पैसेंजर्स को भी खासी परेशानी हो रही है.

बरेली (ब्यूरो)। साइबर हमले के बाद बंद हुई इटीएम की वजह से बसों रोडवेज पहले ही क्राइसिस से जूझ रहा है, जिस के चलते पैसेंजर्स को भी खासी परेशानी हो रही है। अब बरेली परिक्षेत्र की 501 बसों में से 150 बसों को चुनाव डयूटी में चले जाने के कारण मारामारी और अधिक बढ़ गई है। बसों की संख्या कम होने से रोडवेज पर पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ गई है। वहीं जिन बसों का संचालन हो रहा है, उन में भी भीड़ बढऩे लगी है। इस के साथ ही ट्रेन में टैवल करने वाले पैसेंजर्स भी परेशान है। इस का कारण यह है कि वाराणसी जंक्शन यार्ड की रिमॉडङ्क्षलग और मुरादाबाद मंडल के मुख्य रेल मार्ग पर गाडिय़ों के दबाव की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेन्स को निरस्त कर दिया गया है।

हो रही यह परेशानी
निकाय चुनाव में 150 बसें जाने के बाद यात्रियों को बसें मिलना भी मुश्किल हो रहा है। घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें बसें नहीं मिल रही हैं। जो भी बस आ रही है, उस में यात्रियों की पहले से काफी भीड़ होती है। उस के बाद बस स्टैंड पर आने पर वहां खड़े पैसेंजर्स में बस में चढऩे के लिए मारामारी बढ़ जाती है। यात्रियों की इसी समस्या को कम करने के लिए अधिकारियों ने बसों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया। एक बस को उसके निर्धारित रूट के अलावा भी दूसरे रूट्स पर भेजा जा रहा है, जिस से यात्रियों की समस्या को कम किया जा सके। मगर मैनुअल टिकट बनाने से यात्रियों को किराए में समस्या आ रही हैं। अधिकांश परिचालकों को कुछ निर्धारित रूट्स के अलावा सभी रूट्स का किराया याद नहीं हैं। ऐसे में उनकी ड्यूटी उस रूट पर लगने के बाद वह दूसरे परिचालकों से किराया पूछ-पूछकर अपना ट्रिप पूरा कर रहे हैं। इसकी वजह से यात्रा पूरी करने में भी समय लग रहा है।


कब होगा ठीक, किसी को नहीं पता
ओरियन प्रो कंपनी का सर्वर हैक होने की वजह से पूरे प्रदेश में रोडवेज की टिकङ्क्षटग व्यवस्था चरमरा गई है। कंपनी की ओर से दूसरा सर्वर तैयार करने का दावा किया जा रहा है। मगर दूसरा सर्वर कब तक शुरू हो सकेगा, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं। यहां तक कि कंपनी की ओर से भी कोई स्पष्ट जबाव सामने नहीं आ रहा है। वह भी एक दो दिन में शुरू होने की बात कर रहे हैं। जब तक सर्वर शुरू नहीं होता यात्रियों और परिचालकों को समस्या का सामना करना होगा।

बोले अधिकारी
चुनाव ड्यूटी में बसों को भेजने के बाद बची हुई बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं, जिससे यात्रियों को समस्या का सामना करना न पड़े। कंडक्टर्स से इस बारे में बात की जाएगी कि उन्हें क्या समस्या आ रही है।
-दीपक चौधरी, आरएम

ये ट्रेनें चल रहीं निरस्त
लखनऊ जंक्शन एवं आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12583 एवं 12584 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 11109 एवं 11110 झांसी-लखनऊ जंक्शन, ट्रेन संख्या 22453 एवं 22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी और ट्रेन संख्या 15107 एवं 15108 बनारस-लखनऊ, ट्रेन संख्या 15119 एवं 15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15011 एवं 15012 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस के अलावा दानापुर-आनंद विहार जनसेवा एक्सप्रेस, अमृतसर-बनमखी एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस इन दिनों निरस्त चल रही हैं।

Posted By: Inextlive