Bareilly: कफ्र्यू की वजह से तीन दिनों से थमी जिंदगी वेडनसडे को थोड़ी रफ्तार में आई. संडे रात से शहर में लागू कफ्र्यू में वेडनसडे को कुछ घंटे ढील दी गई. कफ्र्यू में ढील मिलने से रोडवेज बसे पैसेंजर्स को लेकर बस डिपो से निकली. सिविल लाइन बस स्टॉप से मात्र दो घंटे के लिए बसों का संचालन किया गया. जबकि सेटेलाइट बस स्टॉप से पूरे दिन बसों का संचलान किया गया. बसों के संचालन से पैसेंजर्स को कुछ देर की राहत जरूर मिली. वहीं तीन दिनों तक बसों के संचालन न होने से रोडवेज बरेली को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.


दो घंटे चली बसेंसिविल लाइन और सेटेलाइट बस स्टॉप से 150 बसों का संचालन किया गया। मॉर्निंग में 10 से 12 बजे तक कफ्र्यू में दिए गए ढील के वक्त सिविल लाइन बस स्टॉप से दो घंटों के बीच 25 बसों का संचालन किया गया, मगर सिविल लाइन बस स्टॉप से जर्नी करने वाले पैसेंजर की संख्या कम ही रही। कफ्र्यू में दी गई ढील की वजह से कुछ देर के लिए राहत तो जरूर मिली है। देखते हैं स्थिति कब तक सुधरती है।- निट्टू, पैसेंजरसिविल लाइन बस स्टॉप से भले की बसें दो घंटे चली, मगर पैसेंजर काफी कम रहे। कफ्र्यू के दौरान कौन घर से निकले।- राजू, पैसेंजरभले ही बसों का संचालन हुआ है, मगर घर छोड़कर बाहर कौन जाए? समस्याएं अभी भी कम नहीं हुए हैं। भले ही कुछ देर के लिए राहत मिली।  - संजीव, पैसेंजर

Posted By: Inextlive