गार्ड और विभागीय कर्मचारियों की आंखों में झोंकी धूल दातागंज में खड़ी मिलने पर अधिकारियों ने ली राहत की सांस

बरेली(ब्यूरो)। अपने जनपद की पुलिस क्राइम कंट्रोल के कितने ही दावे क्यों न करे, लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां पर क्रिमिनल्स के हौसले बुलंद हैं। पुलिस का जरा भी खौफ यहां के अपराधियों पर नजर नहीं आता। स्थिति यह है कि ये क्रिमिनल्स बिना किसी खौफ के वारदात को अंजाम देकर साफ बच निकलते हैं और पुलिस पीछे से लकीर पीटती रह जाती है। थर्सडे की नाइट में नगर के पुराना रोडवेज बस स्टैंड से चोरों ने पूरी की पूरी बस ही चुरा ली। हैरत की बात यह है कि बस स्टैंड से बस को लेकर चोर बड़ी आसानी से निकल गए और वहां मौजूद विभागीय कर्मचारियों को इसकी भनक भी न लगी। सुबह चार बजे जब पता चला तो विभाग में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो रात 11 बजे बस गेट से बाहर निकलती दिखाई दी।

यह हुआ घटनाक्रम
बरेली डिपो की बस नंबर यूपी 25 एटी 5261 बरेली-दिल्ली रूट पर चलती है। दरअसल हुआ यूं कि उसका चालक परम किशोर थर्सडे की नाइट में साढ़े दस बजे दिल्ली से बस को लेकर आया। उसके बाद उसने बस को पुराना बस स्टैंड पर खड़ा किया और स्टाफ रूम में जाकर सो गया। सुबह में चार बजे वह स्टाफ रूम से बाहर आया तो बस अपने स्थान पर नहीं थी। यह देख वह भौंचक रह गया। उसने पूरे स्टैंड पर बस को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद वह यह सोचकर वर्कशॉप पहुंचा कि शायद कोई उसे वहां ले गया हो, लेकिन वहां पर भी बस नहीं थी। इस पर उसके होश उड़ गए। घबराई हुई हालत में उसने तुरंत परिचालक को कॉल करके इसकी जानकारी दी।

कंडक्टर ने भी खोजा
ड्राइवर की बात सुनकर कंडक्टर के भ्ीा होश उड़ गए। सुबह साढ़े छह बजे वह भी रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गया। कंडक्टर ने भी अपनी ओर से पूरे प्रयास किए, लेकिन बस का कहीं भी कुछ पता न चला। तब जाकर कंडक्टर ने डायल 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उन्होंने सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया। उन्होंने उनसे तहरीर ली। इसके साथ ही एक एप्लीकेशन स्टेशन इंचार्ज को भी दी गई।

चैक की सीसीटीवी फुटेज
तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बस स्टैंड के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फटेज चैक की तो बस रात 11 बजे स्टेशन से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है। उसके अंदर 30-35 लोग भी बैठे दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस ने चालक के बयान लिए तो उसने घबरा कर बोल दिया कि वह बस में सो रहा था। साढ़े तीन बजे टॉयलेट के लिए उठा तो बस नहीं थी। इधर फुटेज में 11 बजे बस निकलती दिखाई देने और चालक द्वारा साढ़े तीन बजे की बात कहने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे कोतवाली में बैठा लिया।

दातागंज में मिली बस
इधर बस के गायब होने का समाचार कमचारियों ने विभागीय लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दिया, जिससे पूरे रीजन में हडक़ंप मच गया। सब लोग अपने-अपने स्तर से उसकी खोज में जुट गए। सुबह में साढ़े आठ बजे अचानक दातागंज से एक कंडक्टर की कॉल टाइम कीपर के पास आई। उसने बताया कि आपके डिपो की बस हमारे यहां बस स्टैंड के पास वाले चौराहा पर खड़ी है। पता चलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बस को चौराहा से बस स्टेशन पर ले जाने को कहा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद तत्काल आरएम, एआरएम और कोतवाली प्रभारी दातागंज के लिए रवाना हो गए। वहां पर बस को पाकर सब की जान में जान आई। वहां से एक चालक को लेकर बस को बरेली लाया गया। उसके बाद पुलिस ने सुपुर्दगीनामा लिखवा कर बस को अधिकारियों के हवाले किया और चालक को भी मुक्त कर दिया गया।

सुरक्षा पर सवाल
रोडवेज स्टेशन से बस के गायब होने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न खड़ा हो गया है। यहां पर सुरक्षा के लिए बाकायदा गार्ड की डयूटी लगाई गई है, लेकिन उसके बावजूद इतनी बड़ी बस स्टैंड से गायब हो जाना हैरत की बात है। विभाग जब अपनी बस की सुरक्षा नहीं कर सकता तो पैसेंजर्स के सामान की सुरक्षा की तो आशा ही नहीं की जा सकती।

वर्जन

Posted By: Inextlive