फरीदपुर में हरदोई से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस ने गुरूद्वारे के पास पीछे से डंपर में जा घुसी. इस से बस में बैठी पांच महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए. उन्हें फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

बरेली(ब्यूरो)। फरीदपुर में हरदोई से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस ने गुरूद्वारे के पास पीछे से डंपर में जा घुसी। इस से बस में बैठी पांच महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। उन्हें फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

डंपर में घुसी बस
शाम करीब छह बजे हरदोई डिपो की बस दिल्ली के लिए चली थी। रात करीब साढे नौ बजे बस गुरुद्वारा के पुल पर चढ़ रही थी। इस दौरान बस चालक संजीव आगे चल रहे डंपर को नहीं देख सका और बस डंपर में घुस गई। इस से बस चला रहे संजीव के अलावा असिस्टेंट ड्राइवर ब्रजकिशोर घायल हो गए। उन के अलावा बस में बैठी दिल्ली निवासी फैजुल निशा, रहतून, जैनब, जैनतून, हरदोई निवासी पूनम, हरदोई निवासी मिंकू प्रजापति, शेर सिंह, अरुण तथा शाहबाद निवासी अनूप भी घायल हो गए। दिल्ली की महिलाएं यहां स्थित रिश्तेदारी में विवाह समारोह में आई हुई र्थं तथा हरदोई के लोग रोजगार के लिए दिल्ली जा रहे थे।

दुर्घटना के बाद मचा शोर
बस और डंपर की टक्कर होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मचना शुरू हो गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए खिडकी से ही कूद गए। शोर सुन कर गुरुद्वारा तथा आसपास के लोग आ गए। उन्होंने घायलों को बस से निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

Posted By: Inextlive