'बेकाबू' बस ने किया महिला को घायल
- प्रेशर लीक होने से रिक्शा से जा भिड़ी बस
- बस की चपेट में आने से सुमन नाम की महिला हुई घायल - गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जमकर पीटा BAREILLY: रोडवेज बस का प्रेशर लीक होने से नॉवल्टी बस स्टेशन के पास ट्यूजडे को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। फिर भी बस की टक्कर से एक महिला के सिर पर चोट आई है। हादसे से गुस्साई भीड़ ने बस चालक की जमकर धुनाई कर डाली। स्थानीय दुकानदारों ने बस के शीशे तक तोड़ डाले। स्थानीय पुलिस किसी तरह भीड़ से ड्राइवर को बचाकर कोतवाली ले गयी। बस का प्रेशर हुआ लीकबस नंबर यूपी ख्भ् टी 9म्7ब् का संचालन बरेली से आगरा के बीच होता है। ट्यूजडे को बस ड्राइवर प्रशांत कुमार बस के प्रेशर लीक प्रॉब्लम को ठीक कराने के लिए वर्कशॉप ले जा रहे थे। जैसे ही वह नॉवल्टी बस स्टेशन से बस लेकर निकला, तभी एक ट्रॉली वाला सामने आ गया। ड्राइवर ने ब्रेक मारने की कोशिश की लेकिन प्रेशर लीक होने से ब्रेक नहीं लगा सका और नॉवल्टी चौराहे की तरफ से आ रही रिक्शा सवार महिलाओं को बस चालक ने टक्कर मार दी।
महिला के सिर में चोटबस की चपेट में आने से सिविल लाइंस निवासी सुमन को सिर में चोटें आई हैं। परिजनों ने सुमन का ट्रीटमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में करवाया। सुमन ने बताया कि वह अपनी ननद सोनी के साथ रिक्शा करके गंगापुर की आशीर्वाद धर्मशाला जा रही थी। जैसे ही वह नॉवल्टी के पास पहुंची, यह हादसा हो गया। हालांकि सुमन की ननद सोनी को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है। बस की टक्कर के कारण रिक्शा का अगला पहिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रिक्शा चालक मनुलाल भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
ड्राइवर की जमकर धुनाई हादसे से गुस्साई भीड़ ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। यहां तक की ईट मारकर बस के शीशे तक तोड़ डाले। इस बीच नॉवेल्टी बस स्टेशन के सामने काफी लंबा जाम लग गया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली और अयूब खां चौकी की पुलिस ड्राइवर को लोगों से बचाकर कोतवाली ले गई।