सास-ससुर ने बहू को दहेज के लिए जलाया
-मजिस्ट्रेट के सामने महिला ने दर्ज कराया बयान
मजिस्ट्रेट के सामने महिला ने दर्ज कराया बयान BAREILLY: BAREILLY: बारादरी के जोगी नवादा में महिला को दहेज में बाइक न मिलने पर सास-ससुर ने जला दिया। पति ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। महिला को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीडि़ता के पति ने अपने माता-पिता पर पत्नी को जलाने का आरोप लगाया। महिला ने मजिस्ट्रेट के से बयान दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। चार महीने पहले हुई थी शादीजोगी नवादा निवासी ख्ख् वर्षीय फिरदौस की शादी चार महीने पहले बारादरी के ही रहने वाले यूनिस से हुई थी। यूनिस जरी का काम करता है। फिरदौस के पिता का नाम महबूब अली है। फिरदौस का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में बाइक और पायलों की मांग करने लगे। न लाने पर ससुर बब्लू अली और सास डिमांड प्रताडि़त कर रहे थे। संडे सुबह सास-ससुर ने दहेज को लेकर उससे झगड़ा किया और डिब्बी से मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। झगड़े के दौरान बचाने पहुंचे यूनिस के साथ भी मारपीट की। यूनिस ने बताया कि उसके माता-पिता दहेज न लाने पर फिरदौस को छोड़ने के लिए कहते थे। चौकी इंचार्ज जोगी नवादा गजेंद्र त्यागी का कहना है कि महिला के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।