- धनतेरस को लेकर मार्केट हुआ रेडी

- मॉर्निग 7 बजे से ही खुल जाएंगी दुकानें

- भीड़ से बचने के लिए मैक्सिमम लोगों ने करायी एडवांस बुकिंग

BAREILLY : धनतेरस पर धमाकेदार बिजनेस के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। ऑटो मोबाइल, रीयल एस्टेट, गारमेंट, गैजेट्स से लेकर ज्वेलरी मार्केट में कस्टमर्स को लुभाने के लिए लेटेस्ट आइटम के साथ ऑफर्स की भरमार हैं। वहीं धनतेरस पर कस्टमर्स की भीड़ को मैनेज करने के लिए दुकानें सुबह से लेकर देर रात तक खुली रहेंगी। इसके अलावा धनतेरस पर अपना पसंदीदा आयटम हाथ से ना छूट जाए, इसके लिए कस्टमर्स ने मंडे से ही एडवांस बुकिंग करा ली। बिजनेस एक्सपर्ट की मानें तो इस बार धनतेरस पर फ्7भ् करोड़ का बिजनेस होने का अनुमान है।

ऑटो मोबाइल

ऑटो मोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बूम है। सिर्फ धनतेरस के दिन सिटी की सड़कों पर ख्,000 से अधिक नई कार और बाइक आएंगी। एक-एक शोरूम पर भ्0 से अधिक गाडि़यों की एडवांस बुकिंग है। शोरूम ओनर्स ने बताया कि बाइक में क्म्0 व क्80 सीसी की डिमांड सबसे अधिक है।

प्रमुख मार्केट - नैनीताल रोड, चौपुला रोड, सिविल लाइंस, स्टेशन रोड।

कार - भ्00 की डिलीवरी

बाइक - क्भ्00 की डिलीवरी

कारोबार - करीब फ्भ् करोड़

-धनतेरस पर डिलीवरी पाने वालों की अच्छी-खासी संख्या है। मेरे यहां क्भ्0 गाडि़यों की डिलीवरी होनी है।

एके गुप्ता, मैनेजर, शोरूम

ज्वेलरी

धनतेरस पर कस्टमर्स के सबसे फेवरेट ज्वेलरी मार्केट में जबरदस्त चमक बिखरेगी। इसका अंदाजा ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग से लगाया ला सकता है। ज्वेलरी मार्केट से जुड़े लोगों ने बताया कि यह पहला मौका है जब धनतेरस के पहले करीब ब्भ् परसेंट लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है।

प्रमुख मार्केट- आलमगिरी गंज, साहूकारा, सिविल लाइंस।

शॉप व शोरूम - ब्00 से अधिक

बिजनेस- 80 करोड़ से अधिक

वर्जन

कस्टमर्स के रिस्पांस को देखते हुए धनतेरस पर सुबह साढे़ सात बजे शोरूम खोल दिया जाएगा।

आकाश तिवारी, एमडी, ज्वेलरी शोरूम

मैक्सिमम लोगों ने अपनी पसंदीदा ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग करा रखी है। सिर्फ ज्वेलरी का बिजनेस 80 करोड़ तक होने का अनुमान है।

संदीप अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली महानगर सर्राफ एसोसिएशन

गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स

लाइफ का इंपॉर्टेंट हिस्सा बन चुके गैजेट्स का भी दीपावली पर खूब क्रेज दिख रहा है। धनतेरस के एक दिन पहले ही स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे गैजेट्स के लिए लोग क्वेरी करने पहुंचे तो वहीं वॉशिंग मशीन, हीटर, रेफ्रीजेटर, एलईडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बुकिंग कराने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ रही।

प्रमुख मार्केट - सिविल लाइंस, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम।

शॉप व शोरूम - ख्ख्भ्

बिजनेस - ख्भ् करोड़ से अधिक

-वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजेटर की सबसे अधिक बिक्री हो रही है। भ्0 से अधिक लोगों ने मेरे यहां एडवांस बुकिंग करा रखी है।

मोहम्मद फहीम, ओनर, शोरूम

बर्तन

धनतेरस पर बर्तन खरीदने का रिवाज आज भी पुराना नहीं हुआ, इसका साफ पता सिटी की बर्तनों की शॉप्स को देखकर लगाया जा सकता है। स्टील और तांबे के बर्तनों के प्रति लोग खूब आकर्षित हो रहे हैं। मद्रास और बम्बई के बर्तनों की खास मांग है।

प्रमुख मार्केट- आलमगिरीगंज, सिविल लाइंस, कोहाड़ापीर, कुतुबखाना, डीडीपुरम

परमानेंट दुकानें - क्ख्भ्

टेम्परेरी दुकानें - ख्00

बिजनेस - 7 करोड़ से अधिक

वर्जन

बर्तन की सबसे बड़ी मार्केट आलमगिरीगंज है। परमानेंट से अधिक धनतेरस पर टेम्परेरी बर्तन की दुकानें सिटी में लगती हैं।

मोहन अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली बर्तन व्यापार समिति

गारमेंट

त्योहार हो आज नए कपड़ों की शॉपिंग न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं फेस्टिव सीजन के लिहाज से भी गारमेंट सेक्टर में जमकर

खरीदारी हो रही है। ब्राइडल लहंगे, सूट, सदरी और शेरवानी खूब बिक रही हैं। शॉप ओनर्स का कहना है कि मीडियम रेंज के कपड़ों की ज्यादा डिमांड है।

प्रमुख मार्केट- सिविल लाइंस, बड़ा बाजार, कुतुबखाना,

शॉप व शोरूम - क्भ्0

होलसेलर - ख्भ्

बिजनेस- ख्0 करोड़

धनतेरस के पहले से ही गारमेंट्स की खूब बिक्री हो रही है। शिफॉन, सिल्क की साड़ी खूब बिक रही हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए देर रात तक शॉप खुली रहेंगी।

राजेश गुप्ता, ओनर, गारमेंट शॉप

स्वीट्स

फेस्टिवल्स की मिठास बढ़ाने के लिए मिठाइयां बहुत जरूरी हैं। स्पेशली दीपावली पर स्वीट्स व गिफ्ट आइटम्स की खूब डिमांड रहती है। इस बार मार्केट में गिफ्ट पैक को सेलिब्रेशन और जनता सेलिब्रेशन नाम दिया गया है। कॉम्बिनेशन पैक में स्वीट्स, नमकीन और कुकीज को भी पैक किया गया है।

प्रमुख मार्केट- सिविल लाइंस, पंजाबी मार्केट, काली बाड़ी रोड, डीडीपुरम।

शॉप -ख्00

बिजनेस - 8 करोड़

फेस्टिव को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट पैक को कई नाम दिए गए हैं। धनतेरस पर मेरे यहां एक लाख रुपए तक का बिजनेस होने का अनुमान है।

धीरज जौहरी, रेस्टोरेंट मैनेजर

रीयल एस्टेट

फेस्टिव सीजन पर ड्रीम हाउस का सपना पूरा करने के लिए बरेलियंस काफी एक्साइटेड हैं। मिनी बाईपास, रामगंगा, नैनीताल रोड, बदायूं रोड पर कई अपार्टमेंट और डुप्लेक्स बनकर तैयार हैं। धनतेरस पर तीन दर्जन से अधिक मकानों की बुकिंग और पजेशन होने की उम्मीद रीयल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोग लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जमीन की रजिस्ट्री कराने वालों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्री ऑफिस में धनतेरस के दिन सामान्य दिनों के मुकाबले अच्छी-खासी रजिस्ट्री होने का अनुमान है।

प्रमुख बिल्डर्स - 7

प्रोजेक्ट तैयार - फ्

पजेशन होगा - ब्0

बुकिंग हो सकती हैं - भ्0

बिजनेस- ख्00 करोड़

मकान में पजेशन पाने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है। धनतेरस पर क्भ् लोग पजेसन ले रहे हैं। करीब इतने ही मकानों की बुकिंग होने की उम्मीद है।

अमित अग्रवाल, बिल्डर्स

प्रजेंट टाइम में 80 से 90 करोड़ रुपए स्टॉम्प तक की रजिस्ट्री हो रही है। धनतेरस में इससे कहीं अधिक रजिस्ट्री हो सकती है।

हरि कृष्ण शुक्ला, एआईजी, रजिस्ट्री विभाग

Posted By: Inextlive