Bumper booking
Car की waiting list में Bareillians फेस्टिवल सीजन में कार कंपनियां कस्ट्यूमर्स को लुभाने के लिए ऑफर्स का तड़का लगा रही हैं। दीपावली और धनतेरस से पहले ही शोरूम में एडवांस बुकिंग हो गई है। हुंडई, शेवरले, मारुती और फोर्ड के ऐसे कई मॉडल्स हैं जिनकी बुकिंग एक दो महीने की वेटिंग में है। सिर्फ धनतेरस के दिन कार की डिलीवरी के लिए ट्यूजडे तक 400 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। 90 दिन तक booking
फेस्टिवल सीजन में ऑफर्स और एक्सचेंज सुविधा अवलेबल होने के चलते बरेलियंस गाडिय़ों की बुकिंग धड़ल्ले से करा रहे है। गाडिय़ों की बुकिंग इतनी अधिक हो गई है कि, विभिन्न कंपनियों के इंडिवर, एलेंट्रा, आई - 20 ट्वेरा, स्वीफ्ट सहित ऐसे कई कारों की बुकिंग वेटिंग में हंै। शोरूम ओनर्स चाह कर भी दीपावली से पहले इनकी डिलीवरी नहीं दे पा रहे हैंं। गाडिय़ों की वेटिंग 30 दिन से लेकर 90 दिन तक चल रही है। ऐसे में जो लोग दीपावली से पहले इन कारों को अपने घर लाने का सपना संजोए हैं, उन्हें या तो किसी और कंपनी व मॉडल की कार खरीदनी होगी या फिर 30 से 90 दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा। भा रहे हैं silver और white
बरेलियं़स को सबसे अधिक व्हाइट और सिल्वर कलर की कार पसंद आ रही है। शोरूम ओनर्स की मानें तो 75 परसेंट लोग इन्हीं कलर्स के कार की मांग कर रहे हैं। उस कलर की कार अवलेबल नहीं होने पर कस्टमर वेट करने के लिए भी तैयार हैं। व्हाइट और सिल्वर के बाद दूसरे नंबर पर ग्रे और रेड कलर की कार अधिक पसंद की जा रही है। गाडिय़ों की बात की जाए तो बरेलियंस में फोर्ड की फीगो, क्लासिक, इंडिवर, हुंडई की इयॉन, एलेंट्रा, शेवरले की बीट, ट्वेरा, मारुती की स्वीफ्ट, आल्टो-800 और डिजायर का क्रेज है।offers की बौछारकार कंपनियां फेस्टिवल सीजन में कई ऑफर्स भी दे रही हैं। हुंडई के सभी पेट्रोल कार की खरीद पर इंश्योरेंस फ्री है, तो शेवरले सभी मॉडल पर अक्टूबर तक स्क्रैच कार्ड ऑफर दे रही है। स्क्रैच कार्ड के जरिए 1 से 10 ग्राम तक गोल्ड पाने का मौका है। वहीं, मारुती एक्सचेंज ऑफर्स में गाड़ी की वैल्यू के साथ 5 से 25 हजार रुपये तक छूट दे रही है। धनतेरस पर delivery कार कंपनी डिलीवरी फोर्ड 80 हुंडई 125 शेवरले 60
मारुती 75 टवेरा 70
इनकी waiting कार वेटिंग इंडिवर 30 दिन एलेन्ट्रा 45 दिन आई 20 60 दिन टवेरा 30 दिन स्विफ्ट 90 दिन नार्मल डेज में 30 से 35 गाडिय़ों की बुकिंग महीने की होती है। फेस्टिवल सीजन गाडिय़ों की बुकिंग दोगुना हो जाती है। धनतेरस के दिन 70 गाडिय़ों की डिलीवरी करना है।- सचिंद्र शर्मा, सेल्स कंसल्टेंट, फोर्ड शोरूमवर्ना, एलेंट्रा और आई - 20 की बुकिंग वेटिंग में है। इनकी 30 से 60 दिन की वेटिंग चल रही है। कलर की बात की जाए तो व्हाइट और सिल्वर कलर की कार लोग पसंद कर रहे हैं।- अनिल सक्सेना, सेल्स मैनेजर, हुंडई शोरूमअक्टूबर तक शेवरले के सभी कार की खरीद पर स्क्रैच कार्ड ऑफर्स दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड स्पार्क, बीट और ट्वेरा की है। - राजीव साहनी, ओनर, शेवरले शोरूम
फेस्टिवल को देखते हुए एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वैगनार की सीएनजी पर 30,000 हजार रुपये तक छूट है। बरेलियंस सबसे अधिक धनतेरस पर गाडिय़ों की डिलीवरी करने की बात कह रहे हैं।- अनिल चौहान, ट्रू वैल्यू मैनेजर, मारुती शोरूममैं शेवरले की स्पार्क की बुकिंग करायी है। धनतेरस पर गाड़ी की डिलीवरी के लिए। लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस बढऩे के वजह से आठ से 10 हजार एक्स्ट्रा पैसा पेय करना होगा।- अंकुर नागपाल, कस्टमर19 अक्टूबर को मुख्यालय से आदेश आने के बाद फीस बढ़ाई में वृद्धि की गई है। फीस की वृद्धि सबको ध्यान में रखते हुए की गयी है। यह पूरे प्रदेश लेबल पर लागू किया गया है।-पीडी माल्या, आरटीओ, इंफोर्समेंट