बुल्डोजर बाबा टीशर्ट की डिमांड हाई
बरेली (ब्यूरो)। कांवड़ यात्रा को लेेकर क्रेजी युवाओं में अपनी ड्रेस को लेकर भी खासा क्रेज रहता है। यही वजह है कि सावन शुरू होने से पहले मार्केट में कांवड़ ड्रेसेस की दुकानें सज जाती है। कांवड ड्रेस में इस बार बुल्डोजर बाबा बिल्कुल नई है। इसीलिए इसकी डिमांड इतनी हाई है कि मार्केट में कांवडिय़ों को यह टी शर्ट ढूंढ़े नहीं मिल रही है। इसके साथ ही कई ऐसे आईटम मार्केट में नए आए हैं जिनको लेकर कांवडिय़ों में क्रेज दिख रहा।
20 परसेंट तक बढ़े रेट
-कांवड़ यात्रा शुरू होते ही भगवा ड्रेसेस की बिक्री भी बढ़ी है। दुकानदारों की माने तो इस बार पिछली वर्ष की अपेक्षा इस बार टीशर्ट, कैप, शॉर्टस, गमछा व पाउच के रेट में इस बार 20 परसेंट की वृद्धि हुई है। बिक्री तो पिछले वर्षो की तुलना में अच्छी है लेकिन बाहर से आने वाले माल की सप्लाई में कमी है। इसके साथ ही रेट में बढ़ोत्तरी होने से इनकम भी कम हो रही है। इसीलिए दुकानदारों का जो फायदा होता था उसमें कमी होने के साथ सप्लाई न मिलने से नुकसान हुआ है। कई ड्रेसेस इस बार मार्केट में नए डिजायन की आने वाली है, जिनके सैंपल भी शॉप पर आ चुके हैं लेकिन ऑर्डर अभी तक नहीं आ पाया है। जिस कारण नुकसान हो रहा है।
दुकानदारों की माने तो दो वर्षो से कांवड़ यात्रा पर रोक होने के कारण बिक्री भी नहीं हो पा रही थी। इस बार दो वर्षो के बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई तो मार्केट भी गुलजार हो गया है। इससे मार्केट में दुकानदार तो खुश है लेकिन ऑर्डर के बाद भी माल मिलना मुश्किल हो रहा है। मार्केट में कांवडिय़ों की ड्रेसेस की इतनी डिमांड है माल पूरा करना मुश्किल हो रहा है। खासकर कुछ स्पेशल ड्रेसेस है जिनकी अधिक डिमांड है। ड्रेस रेट पहले रेट अब
टीशर्ट 70 95
गमछा 50 80
पाउच 50 70
कैप 40 60
बोले दुकानदार
-कई ऐसी ड्रेसेस हैं जिनके सैंपल तो दुकान पर एक माह पहले ही आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका माल ऑर्डर करने के बाद भी नहंी आया है। जिस कारण मुश्किल हो रही है। हालांकि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार मार्केट में बिक्री ठीक है।
फैसल, दुकानदार
कांवडिय़ों की जो ड्रेसेस होती हैं उसमें इस बार 25 परसेंट रेट में इजाफा हुआ है। इससे जो कस्टमर्स आ रहे हैं उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इससे दुकानदारों को भी इनकम कम हो पा रही है। क्योंकि रेट ही इतने बढ़ गए हैं।
हनी, दुकानदार
मार्केट में इस बार कई अटै्रक्टिव ड्रेसेस आई हैं जो काफी अच्छी भी लग रहीं है। लेकिन इस बार जो ड्रेसेस आई है उसके रेट में भी इजाफा हुआ है। रेट बढऩे कांवडिय़ों की मुश्किल बढ़ी हैं इस तरह रेट अधिक बढ़ गए हैं।
शिवम
कांवडिय़ों की ड्रेसेस तो आ गई हैं, लेकिन मार्केट में अभी सभी तरह की मिल नहीं पा रही हैं। ड्रेसेस के रेट भी बढ़े हुए हैं। जिस कारण लोगों को ड्रेसेस खरीदना भी मुश्किल लग रहा है। कांवडिय़ों की ड्रेसेस के रेट कम होने चाहिए थे।
हिमांशु
-------
जोन के जिलों में हेल्पलाइन नम्बर जारी
एडीजी जोन बरेली राजकुमार ने जोन के सभी जनपदों में श्रावण मास में कांवड यात्रा के दौरान शिव भक्तों की हेल्प के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त बरेली जोन कार्यालय का भी हेल्पलाइन नम्बर 7839861944 जारी किया है। सभी जनपदों में हेल्पलाइन हेतु पुलिस बल की डयूटी लगा दी गई है। जो 24 घण्टे शिव भक्तों की समस्या सम्बन्धी फोन आने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराएंगे। हेल्पलाइन नम्बर जारी कर बताया है कि यदि शिवभक्तों का जनपदीय हेल्पलाइन नम्बर से संपर्क नहीं होता है तो बरेली जोन कार्यालय के हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
बरेली जोन 7839861944
बरेली 7983560365
बदायंू 9151048625
पीलीभीत 7839857208
शाहजहांपुर 7535050904
मुरादाबाद 7983264702
बिजनौर 7839873590
रामपुर 7839859835
अमरोहा 7839863979
सम्भल 9454405190