भैंस चोरी कर स्लाटर हाउस में सप्लाई
बारादरी पुलिस ने चार भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, गैंग लीडर समेत तीन फरार
वाहन चोरी कर ले जाते थे भैंस, सुबह वाहन कर देते थे खड़ा BAREILLY: सिटी में भैंस चोरों का एक शातिर गिरोह को पुलिस ने वेडनसडे को धर दबोचा, जो रात में पहले वाहन चुराते थे और उसमें चोरी की गई भैंस लाद कर स्लाटर हाउस में बेंच देते थे। फिर, वाहन को उसी स्थान पर लाकर खड़ा कर देते थे। हालांकि, गैंग के लीडर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। तीन जगह चोरी कबूलीपिछले दिनों से सिटी में भैंस चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही थीं। बारादरी पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों का पीछा करना शुरू किया। ट्यूजडे रात पुलिस ने एजाज नगर गौटिया निवासी हसीन उर्फ शेरू, बजरिया इनायतगंज निवासी वसीम, सेमलखेड़ा निवासी वसीम और पशुपति विहार निवासी चांद उर्फ शकील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में चारों ने एजाजनगर गौटिया, कांकरटोला और इज्जतनगर से 9 भैंस चुराकर स्लाटर हाउस में बेचने की बात कबूल ली।
होटल के पास खड़े वाहन का करते थ्ो इस्तेमालआरोपियों ने बताया कि उनका गैंग लीडर जुबैर है। जुबैर, अनीस और दिलशाद भागने में कामयाब हो गए। शेरू नरियावल स्थित स्लाटर हाउस में मीट पैकिंग डिपार्टमेंट में काम करता है। सभी को प्रति भैंस के हिसाब से क्-क् हजार रुपए मिलते थे। भैंस चुराने के लिए वे वसीम के पिता के होटल के पास खड़े होने वाले छोटा हाथी वाहन को रात में चोरी से ले जाते थे। उन्होंने इसकी डुप्लीकेट चाबी बना ली थी। वाहन मालिक का घर अंदर गली में था। जब वह सुबह पहुंचता तो उसे वाहन खड़ा मिलता था इसलिए कभी शक भी नहीं हुआ।
गैंग लीडर सेटिंग से बनवाता था पर्ची भैंस चोरी करने के बाद जुबैर स्लाटर हाउस जाता था और कुछ देर बाद पर्ची लेकर आ जाता था। उसके बाद भैंसे अंदर लेकर चले जाते थे। भैंस चोरी कर स्लाटर हाउस में बेचने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग लीडर की तलाश की जा रही है। स्लाटर हाउस के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड बरेली