- पैसे मांगने के आरोप में बीएसएनएल कर्मचारी के पर गिर सकती है गाज

- डायरेक्ट सेलिंग एजेंट ने लगाया एसडीई पर पैसे मांगने का आरोप

BAREILLY: डायरेक्ट सेलिंग एजेंट से पैसे मांगे जाने के आरोप में बीएसएनएल के एक कर्मचारी पर गाज गिर सकती है। कर्मचारी द्वारा कमीशन मांगने पर सेलिंग एजेंट ने इस बात की शिकायत बीएसएनएल के जीएम और सीजीएम से की है। शिकायत मिलने पर कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं इस संबंध में कर्मचारी ने आरोपों को निराधार बताया है।

एसडीई पर पैसे मांगने का आरोप

चौपुला स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस में मोबाइल सेक्शन में सब डिविजन इंजीनियर (एसडीई) मनीष शर्मा पर पैसे मांगने का आरोप डीपी गुप्ता ने लगाए है। डीपी गुप्ता डायरेक्ट सेलिंग एजेंट के तौर पर बीएसएनएल से जुड़े हैं। इनकी चौपुला एक्सचेंज ऑफिस के पास एक शॉप है। डीपी गुप्ता ने बताया कि, एसडीई मनीष शर्मा हर महीने फ् से ब् हजार रुपए पैसे की मांग करते हैं। पैसे नहीं देने पर पिछले दो महीने से परेशान कर रहे हैं।

बीएसएनएल ने दे रखी है फ्रेंचाइजी

बीएसएनएल के सिम और बाकी स्कीम को बेचने के लिए बीएसएनएल ने शहर के कुछ लोगों को फ्रेंचाइजी दे रखी है। इनमें प्रेमनगर स्थित आर्गनाइजर, श्याम खंडेलवाल, मोहन खंडेलवाल और चौपुला स्थित चंद्रदीप इंटरप्राइजेज शामिल है। फ्रेंचाइजर के अंतर्गत शहर में सैकड़ों रिटेलर काम करते हैं। जो कमीशन पर काम करते हैं।

मनीष शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आरके गुप्ता, इंचार्ज, विजिलेंस

मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। एक्सचेंज आने वाले उपभोक्ताओं को भी एजेंट द्वारा अपने शॉप पर बुला लिया जाता है। इस बात के लिए एजेंट को मना किया जाता है।

मनीष शर्मा, एसडीई, मोबाइल सेक्शन चौपुला एक्सचेंज

Posted By: Inextlive