- बीएसएनएल के दो सीरीज के नंबर की सर्विस हुई ठप

- होम लोकेशन रजिस्टर में आई खराबी से हुई समस्या

BAREILLY: होम लोकेशन रजिस्टर में आई खराबी के चलते फ्राइडे को बीएसएनएल सिम के दो सीरीज नंबर की सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई। लाइन में अचानक खराबी आने से पूरे पश्चिमी यूपी सर्किल में इनकमिंग और ऑउटगोइंग कॉल पर ब्रेक लग गया। इसकी वजह से बीएसएनएल उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खराबी को ठीक करने में विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दो सीरीज की सर्विस हुई ठप

फ्राइडे को मेरठ एक्सचेंज के होम लोकेशन रजिस्टर खराब हो गया, जिसके चलते बीएसएनएल की 9ब्भ्8 और 9ब्क्क् सीरीज से जारी नंबर्स ने काम करने बंद कर दिए। मॉर्निग 9 बजे से ही कॉल लगने बंद हो गए। यह समस्या क्0:फ्0 बजे तक बनी रही। मोबाइल के सब डिविजन इंजीनियर मनीष शर्मा ने बताया कि मेरठ के एक्सचेंज में दिक्कत आने से समस्या हुई है। लाइन में आयी खराबी को फिलहाल ठीक कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive