टेंशन मत लीजिए, अब कीजिए दिल खोलकर बात

- एक मई से लैंडलाइन कस्टमर को बीएसएनएल देगा नई स्कीम

- किसी भी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी में रात 9 से सुबह 6 बजे तक करें फ्री बात

BAREILLY: अगर घर पर बीएसएनएल का लैंडलाइन कनेक्शन है तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है। बीएसएनएल की नई स्कीम के तहत लैंडलाइन कस्टमर लोकल व एसटीडी में किसी भी नेटवर्क पर रात 9 बजे से सुबह म् बजे तक अनलिमिटेड बात कर सकते हैं, इसके लिए उनको सिर्फ ख्ख्0 रुपए जमा करने होंगे। यह स्कीम एक मई से शुरू होने जा रही है। मकसद है कि मोबाइल फोन के मुकाबले लैंडलाइन कनेक्शन की लगातार घटती संख्या में सुधार किया जा सके।

एक मई से मिलेगी सुविधा

अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा एक मई से मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कस्टमर से मिनिमम मंथली चार्ज क्9भ् रुपए लिया जा रहा है। एक मई से मंथली चार्ज ख्ख्0 रुपए हो जाएगा। यानि की ख्भ् रुपए एक्स्ट्रा देकर आपको रात नौ से सुबह छह बजे तक अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल करने को मिलेगी। इसके साथ ही दिन में आप ख्ख्0 रुपए की कॉल कर सकते हैं।

बेहतरी के लिए टीम गठित

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल नो लैंडलाइन सर्विस को बेहतर बनाने के लिए और भी कई बदलाव करने की सोच रहा है। इसके लिए ब्0 सदस्यों की ग्रुप वाइज टीम बनाई गई है। जो शहर के विभिन्न एरियाज में लोगों के बीच जाकर यह क्वेरी करना है कि, उन्होंने बेसिक फोन का कनेक्शन क्यों कटवा दिया।

डिस्ट्रिक्ट में सिर्फ ख्0 हजार कस्टमर

ऑफिसर्स ने बताया कि सन ख्00भ् में बरेली में बेसिक फोन कस्टमर की संख्या 80,000 हुआ करती थी। लेकिन पिछले 9 साल में कस्टमर्स की संख्या म्0,000 कम हो गई। प्रजेंट टाइम में बरेली में बेसिक फोन के मात्र ख्0,000 कस्टमर रह गए हैं।

ऐसे मिलेगा कनेक्शन व ये हैं सुविधाएं

- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और भ्00 रुपए सिक्योरिटी मनी। बिल बकाया नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन बंद करवाने पर सिक्योरिटी मनी वापस हो जाएगी।

- लैंडलाइन से प्रॉब्लम्स पर हेल्प लाइन नंबर क्भ्00 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

- ऑनलाइन बिल जमा करने पर क् परसेंट का छूट कस्टमर को मिलेगा।

लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए यह सुविधा नेक्स्ट मंथ से स्टार्ट हो जाएगी। मिनिमम चार्ज ख्ख्0 रुपए लिए जाएंगे।

आरके गुप्ता, कॉमर्शियल मैनेजर, बीएसएनएल

Posted By: Inextlive