स्ट्राइक से बीएसएनएल सर्विस हुई नॉट रिचेबल
-सभी सेक्शन के कर्मचारी स्ट्राइक में हुए शामिल
- इस बीच एक्सचेंज में खराबी आने से बढ़ी समस्या >BAREILLY: बीएसएनएल के कंज्यूमर्स ट्यूजडे को परेशान रहे। दरअसल फोर जी सेवाएं समेत करीब ख्0 मांगो को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी ट्यूजडे को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के चलते बीएसएनएल सर्विस की पोल खुल गई। हड़ताल के चलते नेटवर्क प्रॉब्लम्स से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कभी कॉल डिस्कनेक्ट हुई तो कभी कोई और परेशानी कंज्यूमर्स को तंग करती रही। एक्सचेंज में आती रही प्रॉब्लम्सइस बीच विभाग के एक्सचेंज में भी कुछ न कुछ खराबी आती रही। सर्वर समस्या उत्पन्न होने से नेटवर्क की प्रॉब्लम्स बनी रही। उपभोक्ताओं की कॉल डिस्कनेक्ट हो जा रही थी। बिन बात बैलेंस खत्म होने से परेशान उपभोक्ताओं ने फोन कर एक्सचेंज में कंप्लेन दर्ज करानी चाही लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ। एक्सचेंज में कैंट, महानगर और एयरफोर्स एक्सचेंज में सबसे अधिक दिक्कत हुई। कर्मचारियों की वेडनसडे को भी स्ट्राइक जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में एक्सचेंज में कोई बड़ा फॉल्ट आने से समस्या गहरा सकती है।
स्ट्राइक पर कर्मचारी फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियंस, एसोसिएशन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्ट्राइक किया। कर्मचारियोंकी प्रमुख मांगों में उपकरणों की फौरन खरीद करना, निदेशकों के पदों पर भर्ती, फोर जी सेवाएं शुरू करना, स्टॉफ की नई भर्ती, स्पेक्ट्रम का उदारीकरण सहित ख्0 मांगें शामिल हैं। कैंट स्थित मेन ब्रांच, चौपुला, राजेंद्र नगर, महानगर, सीबीगंज, एयरफोर्स सहित सभी एक्सचेंज के कर्मचारियों ने स्ट्राइक में भाग लिया। कर्मचारियों की स्ट्राइक वेडनसडे को भी जारी रहेगी। स्ट्राइक में मुख्य रूप से फोरम के कंवीनर अशरफ अली, प्रवक्ता जीसी गोस्वामी, एसके शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।