63 स्कूलों का निरीक्षण, 8 टीचर्स का वेतन कटा
BAREILLY:
बीएसए द्वारा वेडनेस डे को पश्चिमी फतेहगंज ब्लॉक के 63 प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया गया। ये निरीक्षण बीएसए और 6 खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के 8 टीचर्स नदारद मिले, जिनका एक दिन का वेतन काट दिया गया है। बीएसए देवेंद्र दत्त की निरीक्षण टीम में मंझगवां, रामनगर, मीरगंज व अन्य तीन और ब्लॉक्स के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। बाकी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक पायी गई। नई टाइमिंग को लेकर टीचसर् में गुस्साBAREILLY: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार व अन्य शिक्षकों द्वारा प्राइमरी स्कूल के नए समय पर विरोध जाहिर किया गया है। बेसिक स्कूलों का नया समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रखा गया है, इस पर शिक्षकों का कहना है कि तपती धूप में बच्चों को स्कूल में पढ़ाना बहुत मुश्किल होगा। बच्चों की भी तबीयत खराब होने की संभावना रहेगी। इनकी मांग है कि बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों का समय पहले की तरह ही रखा जाए।
स्कूल चलो अभियान की निकली रैली BAREILLY:बिथरी चैनपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत भगवतीपुर में वेडनेसडे को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। इस मौके पर टीचर्स ने ग्रामीण अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली में शामिल बच्चों ने बैनर और नारों के साथ स्कूल जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान न्याय पंचायत समन्वयक संतोष कुमार, प्रिंसिपल पूनम पांडे, अंगन पाल, जयदेव सागर, रामकिशोरी वर्मा, आदि उपस्थित रहे।