अब सचिव ने भेजी बीएसए के खिलाफ जांच
बीएसए के खिलाफ शिक्षा मंत्री के बाद अब सचिव ने भेजा जांच का आदेश
मनपंसद ब्लॉक में स्कूल देने के लिए शिक्षामित्रों से 20-20 हजार रुपए लेने का आरोप BAREILLY: शिक्षामित्र समायोजन में बीएसए फंसते नजर आ रहे है, बेसिक शिक्षा मंत्री के बाद अब बेसिक शिक्षा सचिव ने इस अधिकारी के जांच का आदेश दिया है। शिक्षामित्रों के समायोजन में हुई कथित धांधलियों पर बीएसए की जांच का ये दूसरा आदेश 8 मई को आया है। इससे पहले बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी द्वारा भेजे गए जांच आदेश से बीएसए दफ्तर में पहले ही खलबली मची हुई है। सचिव द्वारा भेजी जांच में भी अधिकारी एडी बेसिक को ही बनाया गया है। समायोजन में धांधलीशिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर हुआ समायोजन सवालों के घेरे में है। इसमें पटल सहायक रामकुमार गंगवार, और हेमंत कुमार की मदद से बीएसए द्वारा धांधली कराने के कथित आरोप लगाएं गए हैं। शिक्षामित्रों का आरोप है कि बीएसए ने शिक्षामित्रों को उनकी सुविधा के अनुसार नियम के खिलाफ जाकर समायोजित किया। जिसके एवज में अधिकारी और पटल सहायकों के बीच ख्0 से ख्भ् हजार रुपए का बंदरबांट हुआ है। इस आरोप के जांच का पहला आदेश बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया, इसके अगले दिन ही सचिव की ओर से भी जांच आदेश आ गया है।
अब बेसिक शिक्षा सचिव ने जांच आदेश दिए हैं, पूरी उम्मीद है कि बीएसए को उन्हें गलत कार्य करने की सजा जरूर मिलेगी। - दुष्यंत चौहान, प्रदेश संयोजक-शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा जांच शुरू उन्हें मिली है। क्भ् मई तक जांच करके रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जांच के बाद ही बीएसए की भूमिका पर टिप्पणी कर पाऊंगी। - शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक