-चार महीने बाद हो सकी पहचान

-सुभाषनगर में खाली प्लाट में मिली थी लाश

-परिजनों ने पत्‍‌नी पर जताया हत्या का शक

BAREILLY: सुभाषनगर में मिली पूरनमल की लाश की चार महीने बाद पहचान हो पाई। पूरनमल की पत्‍‌नी और उसके घरवालों ने इतने दिनों तक तलाश नहीं की। चार महीने बाद जब दिल्ली से भाई आया तो उसकी पहचान हो पायी। पूरनमल के पिता व भाइयों ने उसकी पत्‍‌नी ममता पर हत्या का शक जताते हुए थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने ममता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस जांच के बाद ही असली हत्यारोपी के बारे में पता चल सकेगा।

पत्‍‌नी से अक्सर होता था झगड़ा

फ्म् वर्षीय पूरनमल सहसवान बदायूं का रहने वाला था। वह अपनी पत्‍‌नी ममता और चार बच्चों जितिन, नेहा, अंशू और मोहित के साथ गणेशनगर सुभाषनगर में रहता था। पूरनमल शराब पीने का आदी था। इसके चलते उसका पत्‍‌नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था।

ख्फ् अप्रैल को मिली थी डेडबॉडी

पूरनमल ख्0 अप्रैल से अचानक गायब हो गया था। ख्फ् अप्रैल को उसकी सुभाषनगर थाना के बहेटी में साउथ सिटी के पास खाली प्लॉट में डेडबॉडी मिली थी। पूरनमल के गले पर रस्सी के निशान थे। पूरनमल के एक हाथ पर पूरनमल और दूसरे हाथ पर ममता लिखा हुआ था। पुलिस ने इसी आधार पर पूरनमल के नाम से पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कुछ दिनों तक पहचान ना होने पर शव को भी दफना दिया गया था।

थाना पहुंचे तो हुई पहचान

भाई जसपाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले भाभी ने बताया था कि भइया कहीं गायब हो गए हैं। कुछ दिन पहले वह छोटे भाई मुकेश के साथ घर आए तो पूरनमल की तलाश की। सैटरडे को वह सुभाषनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। जब पुलिस ने फोटो देखा और नाम सुना तो तुरंत पुरानी फाइल निकाली और डेडबॉडी की फोटो दिखायी तो उन्होंने अपने भाई की पहचान कर ली। उसे शक है कि भाभी ने ही उनके भाई की हत्या करायी है। एसएचओ देवेश चौहान ने बताया कि परिजनों ने पत्‍‌नी पर हत्या का शक जताया है। पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।

Posted By: Inextlive