आंवला के मुहल्ले की युवती की बारात 27 नवंबर को आनी थी. कन्या पक्ष ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लीं थीं. आरोप है कि वर पक्ष द्वारा की गई कार व पांच लाख रुपए नकद की मांग ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. सभी प्रयास करके जब बात नहीं बनी तो युवती के भाई ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है.



बरेली (ब्यूरो)। आंवला के मुहल्ले की युवती की बारात 27 नवंबर को आनी थी। कन्या पक्ष ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लीं थीं। आरोप है कि वर पक्ष द्वारा की गई कार व पांच लाख रुपए नकद की मांग ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। सभी प्रयास करके जब बात नहीं बनी तो युवती के भाई ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है। मुहल्ला खेड़ा के अश्वनी कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि उन्होंने बहन का रिश्ता मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा के गांव नगला लीडर के ऋषभ ङ्क्षसह के साथ तय किया था उसने जिसमें गोद भराई व तिलक आदि में लगभग छह लाख रुपए खर्च किए थे। उनकी सहमति से 25 नवंबर को लगन व 27 को बारात की तारीख तय की गई उसने इसके लिए रिसार्ट व हलवाई सहित अन्य व्यवस्थाएं तय कर दी। इसी बीच ऋषभ उसके पिता संजीव कुमार ङ्क्षसह व मां मिथलेश ने उनके सामने मांग रख दी कि पांच लाख रुपए व एक कार देने पर ही यह शादी हो सकेगी। उन्होंने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई है।

Posted By: Inextlive