फेस्टिव सीजन बस शुरू ही होने वाला है. यह सीजन हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है. इस सीजन में पडऩे वाले पर्व तरह-तरह के फंक्शन और इसके लिए की जाने वाली तैयारियां मन को उल्लास से भर देती हैं.

बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन बस शुरू ही होने वाला है। यह सीजन हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है। इस सीजन में पडऩे वाले पर्व, तरह-तरह के फंक्शन और इसके लिए की जाने वाली तैयारियां मन को उल्लास से भर देती हैं। यही वजह है कि इस सीजन में जमकर खरीदारी होती और मार्केट बूम पर होता है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट इस सीजन में खरीदार के लिए अपने मार्केट वॉच रिपोर्ट के अंतर्गत शहर के अलग-अलग मार्केट की स्थिति को पेश करेगा। इसमें सैटरडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने आर्य समाज गली की कपड़ा मार्केट की स्थिति का जायजा लिया। यहां शोरूम्स पर लेडीज के लिए एक से बढक़र एक डे्रसेस का कलेक्शन है। इस बार फेस्टिव सीजन के लिए सभी शोरूम्स पर अलग स्टाइल और डिफरेंट कलर्स की एट्रेक्टिव ब्राइडल ड्रेसेस का कलेक्शन उपलब्ध है। इन शोरूम्स को अब बस फेस्टिव सीजन की बहार का इंतजार है।

शादी के लहंगे खास
अगर आपके घर में कोई मैरिज फंक्शन है और दुल्हन के लिए ब्राइडल ड्रेसेस खरीदना चाह रहे हैं तो आर्य समाज गली से लेकर बड़ा बाजार तक के शोरूम्स आपके लिए सबसे मुफीद रहेंगे। यहां आपको ब्राइडल कलेक्शन हर रेंज में मिल जाएंगे। यहां दुल्हन के लिए लहंगा चुनरी पांच हजार रुपये में भी मिल जाएगी तो 50 हजार में भी। यहां हर शोरूम्स पर डिफरेंट तरह के डे्रसेस उपलब्ध हैं।

बालीवुड टच वाले कपड़े
फैशन के दौर पर दुकानदारों का कहना है कि अब लोग अपनी पसंद से कपड़े डिजाइन करवा रहे है। ऐसे में बालीवुड का टच साफ नजर आ रहा है। वहीं इस बार फेस्टिव सीजन पर गहरे रंग जैसे वाइन रेड, ब्राउन, मस्टर्ड येलो, बॉटल ग्रीन, रायल ब्लू, नेवी ब्लू, फ्यूशिया, पिंक चलन में है। यह सभी कलर की ड्रेेसेस मार्केट में मिल रही हैं। शोरूम ओनर्स का कहना कि यह सभी कलर क्लासिक और रॉयल अंदाज देते है। साथ ही कभी आउटडेटेड नहीं होते हैं। फेस्टिव सीजन के लिए लोग यहां खरीदारी करने भी लगे हैं।

बाजार में शरारा के साथ अनारकली
इस बार मार्केट में अनारकली के साथ गरारा और शरारा का भी क्रेज दिखने को मिल रहा है। बाजार में डिजाइनर्स के मुताबिक सिल्क के कई तरह की फैब्रिक को मिक्स मैच कर आउटफिट तैयार किए जा रहे है। यह आउटफिट महिलाओं व पुरुषों की डिमांड के अनुसार तैयार हो रहे हैं।

विमेन कलेक्शन यहां खास
महिलाएं अपनी ड्रेसेस को लेकर कुछ ज्यादा ही चूजी होती हैं। उन्हें बस अपने पसंद के कलर्स, फ्रेबिक और डिजायन के ही ड्रेस पसंद आते हैं। इस बार बाजार में नए स्टाइल के कलेक्शन की भरमार है। साड़ी के साथ क्रापॅप टॉप, टॉप व पैैंट कांबिनेशन बाजारों में छाया हुआ है। वहीं लांग कुर्ती के साथ जींस का क्रेज भी दिखने को मिल रहा है। प्लाजो या पटियाला सलवार के साथ प्लेन कुर्ती की भी मार्केट में खूब डिमांड है। गाउन के साथ जैकिट का भी चलन है।


होल सेल शॅाप
शहर में होल सेल कपड़े की लगभग 200 दुकानें हैं। इसमें सूटिंग शर्टिंग और लेडीज सूट और साडिय़ों के शोरूम्स भी शामिल हैं। बड़ा बाजार और आर्य समाज गली में साडिय़ों का होल सेल का भी बड़ा कारोबार होता है। यहां रेडीमेड गारमेंट्स के भी दर्जनों शोरूम हैं। यहां से दूसरे जिलों के आलवा उत्तराखंड तक कपड़ा सप्लाई होता है।

700 करोड़ तक टर्नओवर
कारोबारियों के मुताबिक सूटिंग एंड शर्टिंग का व्यापार लगभग 100 करोड़ वार्षिक होता है। लेडिज सूट का व्यापार लगभग 150 करोड़, साडिय़ों का व्यापार लगभग 250 करोड़ तक सालाना पहुंंचता है। रेडमेड कपड़ों का कारोबार लगभग 150 करोड़ सालाना तक होता है। अन्य कपड़ों का कारोबार भी लगभग 50 करोड़ होता है। इस तरह सालभर का कुल टर्नओवर 700 करोड़ तक पहुंचता है।
विधान टंडन, पूर्व अध्यक्ष बरेली होलसेल कपड़ा कमेटी

कारोबारियों की बात
सीजन के हिसाब से कस्टमर ड्रेसेस की खरीदारी करते हैं। मेरी दुकान पर शरारा और अनारकली लाचा आदि ड्रेस उपलब्ध हैं। यह मार्केट हर किसी के दिल में बसी हुई है। दूर-दूर से लोग यहां पार्टी ड्रेस लेने आते है।
अजीत कोहली, कोरोबारी

हमारे यहां हर तरह के लहंगे उपलब्ध हैं। शादी और पार्टी के लिए यहां हर सीजन में कस्टमर खरीदारी करते हैं। दुल्हन की पसंद की ड्रेस खरीदने के लिए लोग बाहर से भी यहां आते हैं। अगर शादी के लिए लहंगा खरीदना होता है तो लोगों के मन में शहर की एक ही मार्केट बसी है और वह है गली आर्य समाज की मार्केट।
केतन साहनी, कोरोबारी

Posted By: Inextlive