BAREILLY: नगर निगम की सुस्त मशीनरी को चलाने के लिए रिश्वत की ऑयलिंग की जरूरत पड़ती है। बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट बनवाने से लेकर घर के नक्शे पर मुहर लगवाने जैसे आसान काम कराने को भी निगम में रिश्वत का चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है। ट्यूजडे को निगम पहुंची 70 साल की उम्रदराज बन्नो देवी ने मेयर से इस बारे में शिकायत की। वॉर्ड फ्फ् में गढ़ी चौकी पर रहने वाली बन्नो देवी ने सड़क से 8 फीट की दूरी पर अपना घर बनाया। करीब भ् दिन पहले वॉर्ड पहुंची निगम की टीम ने रोड से एनक्रोचमेंट हटाने के नाम पर बन्नो देवी की बाउंड्री भी गिरा दी। इस पर महिला वॉर्ड के पार्षद के साथ निगम के मानचित्र विभाग में अपने एरिया का नक्शा लेने पहुंची तो वहां उससे मैप की कॉपी पर मुहर लगवाने के लिए मानचित्रकार ने भ्0 रुपए वसूल लिए। ट्यूजडे को बुजुर्ग महिला ने मेयर से मानचित्रकार शमशुल हसन और अर्दली पर पैसे वसूलने की कंप्लेन की।

Posted By: Inextlive