- मैक्सिमम बीपीएल कार्ड धारक नहीं ले रहे योजना का लाभ

- अभी तक दो हजार ने ही लिए सिक्योरिटी मनी लैस कनेक्शन

BAREILLY: एलपीजी कंपनियां बीपीएल कार्ड धारकों को सस्ते में गैस कनेक्शन देने की कवायद कर रही हैं। एलपीजी कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही स्कीम में एलपीजी कंपनियां बीपीएल कंज्यूमर्स से सिक्योरिटी चार्ज और रेगुलेटर की कीमत नहीं वसूलेंगी। इस योजना के तहत क्ब्.ख् केजी सिलेंडर के कनेक्शन पर क्म्00 रुपए और पांच केजी सिलेंडर पर भ्00 रुपए कम देना होगा। लेकिन लोगों में प्रॉपर अवेयरनेस न होने के अभाव में यह योजना अधर में ही लटकती दिख रही है। बरेली डिस्ट्रिक्ट में योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले बीपीएल कंज्यूमर्स की संख्या नाम मात्र है।

योजना से नहीं जुड़ रहे लोग

बरेली डिस्ट्रिक्ट में वर्तमान समय में करीब क्,म्0,000 बीपीएल कार्ड धारक हैं। इनमें से अभी तक मात्र ख् हजार लोग ही योजना का लाभ उठा सके हैं। फिलहाल फ्क् मार्च तक के लिए ही यह योजना लागू की गयी है।

कैसे मिलने है गैस कनेक्शन

बीपीएल कंज्यूमर को एलपीजी कनेक्शन के लिए डिस्टिब्यूटर्स को बीपीएल कार्ड के साथ-साथ एक एड्रेस और एक आईडी प्रूफ देना होगा। गैस कनेक्शन के लिए कंज्यूमर्स को सिक्योरिटी मनी और रेगुलेटर का चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं है। एजेंसी में डॉक्यूमेंट देने के बाद एजेंसियां डॉक्यूमेंट को आईडेंटीफाई के लिए डीएसओ के पास भेजती हैं। डीएसओ से प्रूफ होने के बाद व्यक्ति को योजना का लाभ देते हुए गैस कनेक्शन दिए जाने का प्रोसेस पूरा किया जाता है।

क्ब्.ख् केजी सिलेंडर का रेट चार्ट

सामान्य कंज्यूमर - बीपीएल

सिलेंडर की सिक्योरिटी - क्ब्भ्0 - नहीं

रेगुलेटर की सिक्योरिट - क्भ्0 - नहीं

एलपीजी - ब्फ्7 - ब्फ्7

इंसपेक्शन चार्ज - ख्भ्0 - ख्भ्0

ब्लू बुक चार्ज - भ्0 - भ्0

इंस्टॉलेशन चार्ज - भ्0 - भ्0

टोटल - ख्फ्87 - 787

भ् केजी सिलेंडर की रेट चार्ट

सामान्य कंज्यूमर - बीपीएल

सिलेंडर की सिक्योरिटी - फ्भ्0 - नहीं

रेगुलेटर की सिक्योरिटी - क्भ्0 - नहीं

एलपीजी - क्म्ख् - क्म्ख्

इंस्पेक्शन चार्ज - ख्भ्0 - ख्भ्0

ब्लू बुक चार्ज - भ्0 - भ्0

इंस्टॉलेशन चार्ज - भ्0 - भ्0

टोटल - क्0क्ख् - भ्क्ख्

नोट - रेट जैसा की गैस एजेंसियों ने बताया

बहुत कम बीपीएल धारक हैं जो इस योजना से जुड़ रहे हैं। फिलहाल यह योजना अगले महीने तक के लिए ही है।

कैलाश गुप्ता, एरिया मैनेजर, इंडियन ऑयल

Posted By: Inextlive