18 टीमों के 65 खिलाडिय़ों के बीच हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता एमजेपीआरयू के जिमनेजियम में सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता।

बरेली( ब्यूरो )। एमजेपीआरयू की अन्र्तमहाविद्यालयी बॉक्सिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन जिमनेजियम भवन में हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग की 12 टीमें एवं महिला वर्ग 06 टीमों के कुल 65 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। बांॅक्सिंग प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह एवं रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट आईएएस अब्दुल समद रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्रीडा सचिव डॉ। आलोक श्रीवास्तव ने किया।

पुरुष वर्ग टी

-बरेली कालेज, बरेलीमें
-हिन्दू कालेज, मुरादाबाद
-राजकीय रजा, कालेज रामपुर
-खुसरो कालेज, बरेली
-खुसरो कालेज, बदायंंू
-एमजेपीआरयू कैम्पस, बरेली
-एसएसपीजी कालेज, शाहजहांपुर
-जीएफ कालेज, शाहजहांपुर
-एसएम कालेज, चन्दौसी
-रोशन सिंह चौहान कालेज, सम्भल
-श्री राम गोपाल कालेज, मुरादाबाद
-एचएमएमपीजी कालेज, मुरादाबाद


महिला वर्ग टीमें
-हिन्दू कालेज, मुरादाबाद
-बरेली कालेज, बरेली
-अब्दुल रज्जाक कालेज, जोया अमरोहा
-बीएआरएल गल्र्स कालेज, बरेली
-केजीके कालेज, मुरादाबाद
-खुसरो कालेज, बरेली


पुरुष वर्ग का परिणाम
51-54 किग्रा में खुसरो कॉलेज से साहिल खत्री व राजकीय रजा कॉलेज रामपुर से गोविन्द के बीच प्रतियेागिता हुई जिसमें खुसरो कॉलेज के साहिल खत्री विनर रहे। 60-63 किग्रा में खुसरो कॉलेज से साहिल खत्री व बरेली कॉलेज से युवराज सिंह के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें खुसरो कॉलेज के साहिल खत्री ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर से जातीन कुमार व एमजेपीआरयू कैंपस के अरिचेश के बीच हुआ जिसमें जीएफ कॉलज के अरिचेष ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में बरेली कॉलेज के निरदोष कुमार सिंह व हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के अभिजीत चौधरी के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें हिन्दू कालेज मुरादाबाद अभिजीत चौधरी विनर रहे।

खुसरो कॉलेज बदायूं के मनदीप विनर
48-51 किग्रा में मनदीप सिंह खुसरो कालेज बदायूंं व खुसरो कालेज बरेली के पुल्लित के बीच हुई। जिसमें खुसरो कालेज बदायूं के मनदीप विनर रहे। 54-57 किग्रा में शिवम राजपूत बरेली कालेज बरेली व अनुज-खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें खुसरो कॉलेज बरेली के अनुज विनर रहे। 63.5-67 किग्रा में सचिन कुमार बरेली कालेज बरेली व अभिनव खुसरो कॉलेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के अभिनव ने बाजी मारी। 63.5-67 किग्रा में अंकुश खुसरो कालेज बदायूं व विनय प्रताप सिंह एमजेपीआरयू कैम्पस बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के अंकुश विनर रहे।

71-75 किग्रा में बरेली कॉलेज रहा विनर
71-75 किग्रा में रमेश बरेली कालेज बरेली व राजेश खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें बरेली कॉलेज के रमेश विनर रहे। 60-63 किग्रा में शाहबाज मिलक एचएम कालेज मुरादाबाद व करन यादव एमजेपीआरयू कैम्पस बरेली के बीच हुई। जिसमें एचएम कॉलेज मुरादाबाद के शाहबाज विनर रहे। 60-63 किग्रा में चिराग दाबस खुसरो कालेज बरेली व साहिल खत्री खुसरो कॉलेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के चिराग दाबस विनर रहे। 67-71 किग्रा में नवदीप खुसरो कालेज बरेली व निखिल सूरजभान कालेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के नवदीप ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में जातीन कुमार जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर व अभिजीत चौधरी हिन्दू कालेज मुरादाबाद के बीच हुई। जिसमें हिन्दू कॉलेज के अभिजीत चौधरी ने बाजी मारी।

80-86 किग्रा में आरयू कैंपस रहा विनर
48-51 किग्रा में वैभव गुप्ता एसएस कालेज शाहजहांपुर व मनदीप सिंह खुसरो कालेज बदायंू के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के मनदीप सिंह विनर रहे। 54-57 किग्रा सूरज दहिया खुसरो कालेज बदायूं व अनुज-खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के सूरज दहिया विनर रहे। 60-63.5 किग्रा में शाहबाज मिलक एचएम कालेज मुरादाबाद व चिराग दाबस खुसरो कालेज बरेलीके बीच हुई। जिसमें एचएम कॉलेज मुरादाबाद के शाहबाज विनर रहे। 63.5-67 किग्रा में अभिनव खुसरो कालेज बरेली व अंकुश खुसरो कालेज बदायूंं के बीच हुई। जिसमें खुसरो कालेज बरेली के अभिनव विनर रहे। 67-71 किग्रा में नवदीप खुसरो कालेज बरेली से व अभिजीत चौधरी हिन्दू कालेज मुरादाबाद के बीच हुई जिसमें हिन्दू कॉलेज के अभिजीत चौधरी विनर रहे। 71-75 किग्रा में निगम अहलावत हिन्दू कालेज मुरादाबाद से व रमेश बरेली कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें बरेली कॉलेज के रमेश विनर रहे। 75-80 किग्रा में सचिन खुसरो कालेज बरेली से व श्याम मोहन श्री रामगोपाल कालेज मुरादाबाद के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें श्याम मोहन श्री रामगोपाल कालेज मुरादाबाद विनर रहा। 80-86 किग्रा में जिया अब्बास रोशन सिंह कालेज सम्भल व आदित्य मेहता एमजेपीआरयू कैम्पस से आदित्य मेहता के बीच हुई। जिसमें एमजेपीआरयू कैंपस के आदित्य मेहता विनर रहे।


महिला वर्ग का परिणाम
45-48 किग्रा, में अब्दुल रज्जाक जोया से शिवानी व खुसरो कालेज बरेली से अनु के बीच फाइट हुई जिसमें अनु ने बाजी मारी। 48-50 किग्रा में खुसरो कालेज बरेली से सौम्या व बरेली कालेज बरेली की कविता के बीच हुई प्रतियोगिता में बीसीबी की कविता ने बाजी मारी। 54-57 किग्रा में केजीके कालेज मुरदाबाद से स्वाति व बरेली कॉलेज से गरिमा के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें केजीके कॉलेज की गरिमा ने बाजी मारी। 48-50 किग्रा में हिन्दु कॉलेज मुरादाबाद की कनिका व बरेली कॉलेज की कविता के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें हिन्दु कॉलेज की कनिका ने बाजी मारी।


यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर वित्त अधिकारी डॉ। केके शंखबार, प्रो। इकबाल हब्बीब, प्रो। जेएन मौर्य, प्रो। संजय गर्ग, डॉ। अमित सिंह, ओपी मिश्रा, संजीव अग्रवाल, तपन वर्मा, सुधांशु कुमार, धर्मेन्द्र सैनी, डॉ। राखी गुप्ता, संजीव कुमार और अलंकृता शर्मा आदि रहीें.18 टीमों के 65 खिलाडिय़ों के बीच हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता

18 टीमों के 65 खिलाडिय़ों के बीच हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता एमजेपीआरयू के जिमनेजियम में सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता।
बरेली ब्यूरो । एमजेपीआरयू की अन्र्तमहाविद्यालयी बॉक्सिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन जिमनेजियम भवन में हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग की 12 टीमें एवं महिला वर्ग 06 टीमों के कुल 65 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। बांॅक्सिंग प्रतियोगिता का इनॉग्रेशन एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह एवं रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट आईएएस अब्दुल समद रहे। प्रतियोगिता का संचालन क्रीडा सचिव डॉ। आलोक श्रीवास्तव ने किया।

पुरुष वर्ग टीमें
-बरेली कालेज, बरेली
-हिन्दू कालेज, मुरादाबाद
-राजकीय रजा, कालेज रामपुर
-खुसरो कालेज, बरेली
-खुसरो कालेज, बदायंंू
-एमजेपीआरयू कैम्पस, बरेली
-एसएसपीजी कालेज, शाहजहांपुर
-जीएफ कालेज, शाहजहांपुर
-एसएम कालेज, चन्दौसी
-रोशन सिंह चौहान कालेज, सम्भल
-श्री राम गोपाल कालेज, मुरादाबाद
-एचएमएमपीजी कालेज, मुरादाबाद


महिला वर्ग टीमें
-हिन्दू कालेज, मुरादाबाद
-बरेली कालेज, बरेली
-अब्दुल रज्जाक कालेज, जोया अमरोहा
-बीएआरएल गल्र्स कालेज, बरेली
-केजीके कालेज, मुरादाबाद
-खुसरो कालेज, बरेली


पुरुष वर्ग का परिणाम
51-54 किग्रा में खुसरो कॉलेज से साहिल खत्री व राजकीय रजा कॉलेज रामपुर से गोविन्द के बीच प्रतियेागिता हुई जिसमें खुसरो कॉलेज के साहिल खत्री विनर रहे। 60-63 किग्रा में खुसरो कॉलेज से साहिल खत्री व बरेली कॉलेज से युवराज सिंह के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें खुसरो कॉलेज के साहिल खत्री ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर से जातीन कुमार व एमजेपीआरयू कैंपस के अरिचेश के बीच हुआ जिसमें जीएफ कॉलज के अरिचेष ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में बरेली कॉलेज के निरदोष कुमार सिंह व हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के अभिजीत चौधरी के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें हिन्दू कालेज मुरादाबाद अभिजीत चौधरी विनर रहे।

खुसरो कॉलेज बदायूं के मनदीप विनर
48-51 किग्रा में मनदीप सिंह खुसरो कालेज बदायूंं व खुसरो कालेज बरेली के पुल्लित के बीच हुई। जिसमें खुसरो कालेज बदायूं के मनदीप विनर रहे। 54-57 किग्रा में शिवम राजपूत बरेली कालेज बरेली व अनुज-खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें खुसरो कॉलेज बरेली के अनुज विनर रहे। 63.5-67 किग्रा में सचिन कुमार बरेली कालेज बरेली व अभिनव खुसरो कॉलेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के अभिनव ने बाजी मारी। 63.5-67 किग्रा में अंकुश खुसरो कालेज बदायूं व विनय प्रताप सिंह एमजेपीआरयू कैम्पस बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के अंकुश विनर रहे।

71-75 किग्रा में बरेली कॉलेज रहा विनर
71-75 किग्रा में रमेश बरेली कालेज बरेली व राजेश खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें बरेली कॉलेज के रमेश विनर रहे। 60-63 किग्रा में शाहबाज मिलक एचएम कालेज मुरादाबाद व करन यादव एमजेपीआरयू कैम्पस बरेली के बीच हुई। जिसमें एचएम कॉलेज मुरादाबाद के शाहबाज विनर रहे। 60-63 किग्रा में चिराग दाबस खुसरो कालेज बरेली व साहिल खत्री खुसरो कॉलेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के चिराग दाबस विनर रहे। 67-71 किग्रा में नवदीप खुसरो कालेज बरेली व निखिल सूरजभान कालेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज के नवदीप ने बाजी मारी। 67-71 किग्रा में जातीन कुमार जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर व अभिजीत चौधरी हिन्दू कालेज मुरादाबाद के बीच हुई। जिसमें हिन्दू कॉलेज के अभिजीत चौधरी ने बाजी मारी।

80-86 किग्रा में आरयू कैंपस रहा विनर
48-51 किग्रा में वैभव गुप्ता एसएस कालेज शाहजहांपुर व मनदीप सिंह खुसरो कालेज बदायंू के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के मनदीप सिंह विनर रहे। 54-57 किग्रा सूरज दहिया खुसरो कालेज बदायूं व अनुज-खुसरो कालेज बरेली के बीच हुई। जिसमें खुसरो कॉलेज बदायूं के सूरज दहिया विनर रहे। 60-63.5 किग्रा में शाहबाज मिलक एचएम कालेज मुरादाबाद व चिराग दाबस खुसरो कालेज बरेलीके बीच हुई। जिसमें एचएम कॉलेज मुरादाबाद के शाहबाज विनर रहे। 63.5-67 किग्रा में अभिनव खुसरो कालेज बरेली व अंकुश खुसरो कालेज बदायूंं के बीच हुई। जिसमें खुसरो कालेज बरेली के अभिनव विनर रहे। 67-71 किग्रा में नवदीप खुसरो कालेज बरेली से व अभिजीत चौधरी हिन्दू कालेज मुरादाबाद के बीच हुई जिसमें हिन्दू कॉलेज के अभिजीत चौधरी विनर रहे। 71-75 किग्रा में निगम अहलावत हिन्दू कालेज मुरादाबाद से व रमेश बरेली कालेज बरेली के बीच हुई जिसमें बरेली कॉलेज के रमेश विनर रहे। 75-80 किग्रा में सचिन खुसरो कालेज बरेली से व श्याम मोहन श्री रामगोपाल कालेज मुरादाबाद के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें श्याम मोहन श्री रामगोपाल कालेज मुरादाबाद विनर रहा। 80-86 किग्रा में जिया अब्बास रोशन सिंह कालेज सम्भल व आदित्य मेहता एमजेपीआरयू कैम्पस से आदित्य मेहता के बीच हुई। जिसमें एमजेपीआरयू कैंपस के आदित्य मेहता विनर रहे।


महिला वर्ग का परिणाम
45-48 किग्रा, में अब्दुल रज्जाक जोया से शिवानी व खुसरो कालेज बरेली से अनु के बीच फाइट हुई जिसमें अनु ने बाजी मारी। 48-50 किग्रा में खुसरो कालेज बरेली से सौम्या व बरेली कालेज बरेली की कविता के बीच हुई प्रतियोगिता में बीसीबी की कविता ने बाजी मारी। 54-57 किग्रा में केजीके कालेज मुरदाबाद से स्वाति व बरेली कॉलेज से गरिमा के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें केजीके कॉलेज की गरिमा ने बाजी मारी। 48-50 किग्रा में हिन्दु कॉलेज मुरादाबाद की कनिका व बरेली कॉलेज की कविता के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें हिन्दु कॉलेज की कनिका ने बाजी मारी।


यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर वित्त अधिकारी डॉ। केके शंखबार, प्रो। इकबाल हब्बीब, प्रो। जेएन मौर्य, प्रो। संजय गर्ग, डॉ। अमित सिंह, ओपी मिश्रा, संजीव अग्रवाल, तपन वर्मा, सुधांशु कुमार, धर्मेन्द्र सैनी, डॉ। राखी गुप्ता, संजीव कुमार और अलंकृता शर्मा आदि रहीें।

Posted By: Inextlive