Bareilly: सिटी के मौजदा हालात और इंडिपेंडेस डे को देखते हुए सिटी के सभी इंट्रेंस प्वाइंट्स पर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. इसके साथ ही कफ्र्यूग्रस्त एरियाज में भी काफी सख्ती बरती गई. सिटी के बार्डर से गुजरने वाले हर व्यक्ति व वाहन की सघन चेकिंग की गई. नीडफुल्स को इंक्वायरी के बाद ही शहर में प्रवेश दिया गया. वहीं कफ्र्यूग्रस्त एरिया में किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी गई. सिटी के बारादरी में हुए उपद्रव के बाद प्रेमनगर बारादरी किला व कोतवाली थाना क्षेत्रों में लगा कफ्र्यू अभी जारी है. इन थाना क्षेत्रों में किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.


रूट डायवर्जन भी कियाशहर के हालात नाजुक हैं। साथ ही इंडीपेंडेंस डे भी सेलिब्रेट किया जाना है। सुरक्षा में कोई लूप होल न रहे इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। मंडे पर सिटी के बार्डर्स पर सघन चेकिंग चलाई गई। कफ्र्यू ग्रस्त सभी चार थाना क्षेत्रों के बार्डर पूरी तरह से सील रहे। बारादरी थाना क्षेत्र में तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में आने वाले संजयनगर, जोगी नवादा, डेलापीर, कुदेशिया, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, किला पुल, व अन्य बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर बनाए रही। सैटेलाइट बार्डर पर वाहनों को शहर में सैलानी पुलिया के पास से बदायूं रोड की ओर से भेजा गया। इसके अलावा दिल्ली जाने वाले वाहनों को पीलीभीत बाईपास व मिनी बाईपास होकर गुजारा गया।

Posted By: Inextlive