बरेली के market में boom?
चार गुनी हो जाएगी ट्रेडिंगमार्केट में बूम आने के बाद इंवेस्टर्स धीरे-धीरे ट्रेडिंग की तरफ बढऩे लगे हैं। अब तक टे्रडिंग कर रहे इंवेस्टर्स को परसेंटेज केवल 5 परसेंट ही है। जिसके 20-40 परसेंट तक जाने की उम्मीद है। इससे ब्रोकिंग ऑफिसेज में भी इंप्लॉईज की डिमांड बढ़ेगी। हालांकि, अभी नए इंवेस्टर्स सामने नहीं आ रहे हैं। पुराने इंवेस्टर्स भी पुराने स्टॉक्स को बढ़ी कीमतों में सेल करके फायदा कमा रहे हैं। वैसे तो सिटी में रोजाना करीब 200 करोड़ रुपए की ट्रेडिंग हो रही है, पर जल्द ही इसके चार गुना तक पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि सिटी में अभी तकरीबन 50 हजार इंवेस्टर्स हैं, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ेगी।लांग टर्म इंवेस्टर्स को नुकसान नहीं
मार्केट में गिरावट आने और उसे वापस उसी हाइट तक पहुंचने में जो समय लगा उससे लांग टर्म इंवेस्टर्स को खास नुकसान नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान में कम समय में ज्यादा लाभ लेने के इरादे से मार्केट में इंवेस्टमेंट करने वालों क ो ही हुआ है। वहीं यह मार्केट ट्रेंड्स ने प्रूव भी कर दिया है।
मार्केट में उछाल आने के बाद मेरे पास जो स्टॉक थे उसके सही रेट मिले तो मैंने उन्हें सेल कर दिया है। अगर मार्केट का रुख अच्छा बना रहा तो मैं नए इंवेस्टमेंट भी करूंगा। मुनाफा होने के अच्छे आसार दिख रहे हैं।- राजेश सिंह, इंवेस्टरसेंसेक्स के रेट बढऩे से मुझे अच्छा रिटर्न मिल रहा है। यही रुख बना रहा तो मैं मार्केट में ज्यादा इंवेस्ट करूंगा। इससे मुझे फायदा होगा। यह समय इसके लिए अच्छा है।- रश्मि सिंह, इंवेस्टरगवर्नमेंट स्टेबल रही तो ये रिफॉम्र्स काफी फायदेमंद साबित होंगे। इंश्योरेंस सेक्टर में तो सैलरी बेस्ड जॉब बढ़ जाएंगी। एडवाइजर्स क ो इंसेन्टिव के भरोसे नहीं रहना होगा। एफडीआई आने से अवेयरनेस बढ़ेगी। रियल स्टेट में सबसे ज्यादा बूम आ सकता है। यह शहर की तस्वीर भी बदल सकता है।-पंकज अग्रवाल, बिजनेस एक्सपर्टरिटेल, इंश्योरेंस और पेंशन सेक्टर में एफ डीआई से मार्केट में बूम आया है। इससे इंवेस्टर्स एक्टिव हुए हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। इससे जॉब ऑप्शंस बढ़ेंगे। युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। कुछ दिनों कंपनी के प्रॉफिट्स बढऩे पर स्टॉक रेट्स भी बढ़ जाएंगे।-राजीव अग्रवाल, बिजनेस एक्सपर्ट
अब सीमेंट, फार्मा और इंश्योरेंस सेक्टर क ो फायदा होगा। बरेली में होने वाली ट्रेडिंग चार गुनी होने की संभावना है। म्यूचुअल फंड्स में बेनीफिट बढ़ेंगे। फायदा बढ़ेगा तो लोगों को महंगाई इतना परेशान नहीं करेगी। जॉब ऑप्शंस तो बढेंगे ही। इससे लोगों को फायदा होने वाला है।-अतुल कुमार वर्मा, बिजनेस एक्सपर्ट