हंगामे के बाद स्टूडेंट््स को मिलीं किताबें
BAREILLY: बीसीबी में मंडे को किताबें न मिलने से परेशान लॉ के स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। उन्होंने टीचर्स का घेराव कर दिया। काफी देर तक वे प्रदर्शन करते रहे। इस बीच स्टूडेंट्स की टीचर्स के साथ काफी तीखी नोकझोंक भी हुई। टीचर्स स्टूडेंट्स को शांत करने लगे तो वे और उग्र हो गए। वे पीछा छुड़ाना चाहते थे लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने। अंत में एचओडी के निर्देश पर जब स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी से किताबें दी गई तब जाकर वे शांत हुए।
काफी समय से भटक रहे थे स्टूडेंट्सस्टूडेंट्स ने बताया कि वे करीब एक महीने से किताबों के लिए भटक रहे थे। उन्हें डिपार्टमेंट की लाइब्रेरी से ही किताबें मिलनी थीं। इसके लिए उन्होंने फॉर्म भी जमा कर दिया था। लेकिन कोई भी टीचर फॉर्म पर साइन करने के लिए तैयार नहीं था। वह भी तब प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने चार टीचर्स की कमेटी भी बनाई थी। लेकिन फॉर्म पर साइन न होने के चलते उन्हें लाइब्रेरी से किताबें नहीं मिल रहीं थीं।
फॉर्म साइन होने के बाद मिलीं किताबेंपिछले एक महीने से भटक रहे स्टूडेंट्स का गुस्सा मंडे को भड़क गया। एलएलबी के रोहित यादव ने बताया कि जब स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट में किताब लेने पहुंचे तो टीचर्स ने किताब देने से मना कर दिया। इस पर स्टूडेंट्स हंगामा करने लगे। इतने में और स्टूडेंट्स पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। स्टूडेंट्स से घिरा देख टीचर्स पीछा छुड़ाने लगे तो स्टूडेंट्स और उनके बीच काफी हॅाट टॉक भी हुई। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद हेड आनंद पहुंचे और उन्होंने सभी स्टूडेंट्स के फॉर्म साइन कराकर किताबें मुहैया कराई।