Youth catalogue में spritituality
Painting exbibition रही खास तीन दिन तक चलने वाले बुक फेयर का इनाग्रेशन मंडे को वीसी प्रो। सत्यपाल गौतम ने किया। पहले दिन फेयर में 77 स्टाल लगे। लखनऊ से आईं डॉ। श्रुति की पेंटिंग्स की एग्जिबिशन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही। फेयर में एकडेमिक बुक्स का स्टॉल लगाने वाले रूपेश बंसल ने बताया उन्होंने फेयर में बुक्स का जो कलेक्शन पेश किया है वह शहर में आसानी से नहीं मिल पाता है।Personality पर ध्यानफेयर में स्टूडेंटस को एडवांस बुक्स आसानी से मिल जाएंगे। स्प्रिचुअल बुक्स का स्टाल लगाने वाले जेएल गंगवार ने बताया कि स्टूडेंट्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की पॉकेट बुक्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बुक फेयर में लिटरेरी बुक्स का रेयर कलेक्शन अच्छा लगा। यहां वह बुक्स भी मिल पाएंगी जो मार्के ट में नहीं मिल पाती हैं। यह बरेलियंस के लिए अच्छा मौका है।-प्रीती, स्टूडेंट
जिन बुक्स को खरीदने के लिए दिल्ली और मेरठ जाना पड़ता है, वह यहां इजिली अवेलेबल हैं। इससे स्टूडेंट को एडवांस और फारेन राइटर्स की बुक्स मिल पाएंगी।-ऊषा, स्टूडेंटएकेडेमिक बुक्स के अलावा स्प्रिचुअल बुक्स भी यहां काफी अच्छी हैं। पॉकेट बुक्स खरीदना किफायती भी है। और इन्हें पढऩा भी बोझ नहीं लगता।-रमेश गंगवार, सर्विसमैन