मंत्री जी के सिटी पहुंचने से चंद मिनट पहले हुई चोरी

कोतवाली में दी मामले की तहरीर

BAREILLY: यूपी के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव बरेली पहुंचे और उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर होने की बात की। लेकिन मंत्री के शहर में आगमन से चंद मिनट पहले उन्हीं के डिपार्टमेंट पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस से बोलेरो दिन दहाड़े चोरी हो गई। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है कानून व्यवस्था।

पुलिस मामले को छिपाने में लगी रही

धीरेंद्र सिंह, किला छावनी में रहते हैं। वह रिटायर्ड टीचर हैं। उनके बेटे यतेंद्र पाल सिंह की बोलेरो है। बोलेरो कार पीडब्ल्यूडी में किराये पर चलती है। थर्सडे सुबह करीब साढ़े 9 बजे यतेंद्र ने कार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी की थी। करीब साढ़े क्क् बजे जब वह गाड़ी लेने पहुंचे तो गाड़ी गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली तो पिता कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे। कोतवाली में बोलेरो चोरी की तहरीर दी गई है। मंत्री के शहर में होने के चलते पुलिस ने मामले को दबाने की भी कोशिश की। एसएसआई राम नरायण ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive