बोले बरेलियंस- सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रोडक्शन करें बंद
बरेली(ब्यूरो)। सरकार की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर में प्रतिबंध को लेकर सरकारी संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों व अन्य माध्यमों से पब्लिक को अवेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिबंध को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैैं। इन्हें उचित माध्यम देने के उद्देश्य से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ट्वीटर पर पोल कराया गया था, जिसमें बरेलियंस ने बेबाकी से अपने विचारों को प्रकट किया है।
प्रोडक्शन बंद करना है उपाय
ट्वीटर पोल में पब्लिक से पॉलीथिन बैन सक्सेस को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसमें इस सवाल के चार ऑप्शन भी दिए गए थे। पब्लिक ने इसमें उत्पादन बैन करने को सबसे ज्यादा पसंद किया। पब्लिक का मानना है कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध के साथ ही जिम्मेदारों को इसके प्रोडक्शन पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही इसमें कुछ लोगों का मानना था कि पब्लिक को इसका बहिष्कार स्वयं करने की जरूरत है, जिससे पॉलीथिन के बैन को प्रभावी बनाया जा सकता है।
प्रदूषण होगा कम
ट्वीटर पोल में पब्लिक से पॉलीथिन प्रतिबंध के तत्काल प्रभाव के बारेे में पूछा गया था। इसमें लोगों ने काफी बैलेंस्ड उत्तर दिया। अधिकतर लोगों का मानना था कि इससे प्रदूषण कम होगा। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि प्रतिबंध से जमीन उपजाऊ होगी। इसके साथ ही इतने ही लोगों का मानना था कि इससे पशु भी सुरक्षित रहेंगे।
पॉलीथिन को प्रतिबंध के बाद भी पूरी तरह से इस्तेमाल से बाहर करने में पब्लिक का बहुत अहम योगदान है, क्योंकि जब पब्लिक द्वारा इसकी डिमांड व इसे स्वीकार ही नहीं किया जाएगा तो प्रोडक्शन व सप्लाई खुद प्रभावित होगी। पॉलीथिन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में नगर निगम, एनजीओ व अन्य माध्यमों से लोगों को अवेयर किया जा रहा है। इसका प्रभावी बनाने के लिए हर नागरिक को योगदान करना जरूरी है। फैक्ट एंड फिगर
450 टन कचरा प्रतिदिन प्रोड्यूस होता है नगर में
90 क्विंटल पॉलीथिन होती है कचरे में शामिल
100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर बैन
2.89 लाख रुपये का एक वर्ष में लगाया जा चुका है अर्थदंड
पूछे गए ये प्रश्न
1- पॉलीथिन बैन कैसे सफल हो
उत्पादन बंद हो 82 प्रतिशत
सामान जब्त हो शून्य प्रतिशत
यूज पर जुर्माना शून्य प्रतिशत
खुद बहिष्कार करें 18 प्रतिशत
जमीन उपजाऊ होगी 17 प्रतिशत
प्रदूषण कम होगा 67 प्रतिशत
गंदगी से निजात मिलेगी शून्य प्रतिशत
पशु सुरक्षित होंगे 17 प्रतिशत 3- पॉलीथिन बैन होने से इसके कारोबार से जुड़े लोगों का क्या होगा
अर्थिक मदद मिलेगी शून्य प्रतिशत
दूसरा कारोबार शुरू क रें 67 प्रतिशत
स्टॉक खत्म करें शून्य प्रतिशत
अपनी व्यवस्था खुद करें 33 प्रतिशत इन प्रोडक्ट्स पर लगा बैन
-प्लेट्स, कप्स, ग्लासेस, प्लास्टिक स्टिक वाली ईयरबड, स्ट्रॉ, प्लास्टिक स्टिक वाले गुब्बारे, प्लास्टिक के झंडे, टॉफी की स्टिक, आईसक्रीम की स्टिक आदि।
-सजावट वाले थर्मोकोल
-मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट पर रैप की जाने वाली पन्नी
-100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर