BAREILLY:

बोर्ड एग्जाम में ब्8 घंटे शेष बचे हुए हैं और अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद तैयारियां पूरी नहीं कर सका है। हाल यह हैं कि अभी तक प्राइमरी टीचर्स को एग्जाम में ड्यूटी की कोई इंफार्मेशन नहीं भेजी गई है। यह स्थिति तब है, जबकि बोर्ड परीक्षा में तकरीबन बेसिक स्कूलों के इनविजलेटर की संख्या बड़ी है।

एग्जाम से ऐन पहले मिलेगी डयूटी की जानकारी

पूरे जिले के क्ख्ब् परीक्षा केंद्रों के लिए टोटल ब्क्क्म् कक्ष निरीक्षक बनाएं गए है। जिसमें से क्97ख् कक्ष निरीक्षक के लिए बेसिक स्कूलों के टीचर्स का चयन किया गया है। लेकिन अभी तक इन टीचर्स के पास इस संबंध में कोई भी आफिशियल जानकारी नही पहुंची है। डीआईओएस ने मंडे को कक्ष निरीक्षकों की मांग के संबंध में बीएसए को लेटर भेजा। ऐसे में एग्जाम से सिर्फ एक दिन पहले ये जानकारी टीचर्स तक पहुंचेगी।

आईकार्ड के बिना ही करनी पड़ेगी ड्यूटी

क्8 फरबरी को टीचर्स तक एग्जाम में डयूटी करने की इंफार्मेशन पहुंचेगी, ऐसे में बीआरसी केंद्र पहुंचकर आईकार्ड बनवाने का प्रोसेस कैसे पूरा होगा। हालांकि बीएसए का कहना है कि शिक्षकों को उसी दिन आईकार्ड प्रोवाइड कराने का प्रयास किया जाएगा।

बीएसए ने परीक्षा के संदर्भ में जारी किये निर्देश

प्रभारी बीएसए की ओर से क्9 फरबरी से शुरू हो रही परीक्षाओं के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। जिसमें सभी बोर्ड परीक्षा में डयूटी के साथ ही ये सुनिश्चित करने का निर्देश है कि किसी भी हालत में स्कूल बंद न हो। साथ ही डयूटी के लिए कक्ष निरीक्षक की संख्या कम पड़ने पर संबंधित बीईओ द्वारा शिक्षक प्रोवाइड कराने को कहा गया है। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जिस दिन परीक्षा में डयूटी न हो उस दिन शिक्षक को स्कूल आकर पढ़ाना जरूरी है।

डीआईओएस की ओर से काफी लेट मांग पत्र उपलब्ध कराया गया। आनन फानन में लेटर तैयार करा ब्लाक्स को मंडे शाम तक भेजे गए हैं। कोशिश रहेगी कि कि सभी टीचर्स के आईकार्ड बन जाये।

- विशू गव्र्याल, प्रभारी बीएसए

Posted By: Inextlive