पहरे के बीच कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम, दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने धरना किया स्थगित
BAREILLY: बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम आखिरकार फ्राइडे को शुरू हो गया। हालांकि, भ्वें दिन भी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कॉपी जांचने के काम अड़ंगा लगाया, लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के बाद विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोग बैकफुट पर आ गए। आंशिक रूप से हुआ मूल्यांकन प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मूल्यांकन शुरू हुआ। इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मो। फईम रजा खां ने बताया कि उनके यहां सिर्फ क्00 कॉपियों की ही जांच हो सकी। जबकि, विष्णु इंटर कॉलेज में ये संख्या मात्र 80 कॉपियां जांची गयी। केडीएम इंटर कॉलेज में बिना किसी खास विरोध के मूल्यांकन का काम हुआ। यहां ख्000 कॉपियां और जीआईसी में ब्क्फ्ब् कॉपियों का मूल्यांकन ि1कया गया। धरना किया स्थगित, आज फिर लगाएंगे जोरविरोध कर रहे दलों ने दोपहर ख् बजे धरना स्थगित कर दिया, इसके बाद इन्होंने सेटरडे को सुबह 9 बजे से दोबारा विरोध करने की घोषणा की है।
पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद मूल्यांकन काम शुरू हो चुका है। हम उम्मीद कर रहें है कि मूल्यांकन का काम क्भ् अप्रैल तक पूरा हो जाए। जरूरत पड़ने पर मूल्यांकन का समय बढ़ाया जाएगा।- आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस