शेरगढ़ में खेत में मनरेगा कार्य की शिकायत करने पर हत्या करने का आरोप क्योलडिय़ा में तरबूज विक्रेता को मार डाला भुता में भतीजे ने चाची को की हत्या की

बरेली (ब्यूरो)। संडे में जनपद में तीन स्थानों पर महिला सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों मामले में पुलिस ने रिपोर्ट पंजीकृत कर ली है। पहली घटना शेरगढ़ में हुई, जहां अधेड़ को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर जान ले ली। दूसरी ओर भुता में भतीजे ने चााची के सिर पर कुदालसे हमल ाकर जान ले ली। तीसरी घटना क्येलडिय़ा में हुई। यहां तरबूज विक्रता की गलाा दबाकर हत्या कर दी गई।


युवक को पीट-पीटकर मार डाला
बरेली। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना खातियान में संडे की शाम अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने पास के गांव के प्रधानपति, उसके भाई व चाचा पर खेत में मनरेगा के तहत कार्य कराए जाने की शिकायत करने पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने महिमा नगला गांव के प्रधानपति समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।

शिकायत करने पहुंचा था घर
थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना खातियान निवासी सैलेंद्र ने बताया कि रविवार को उसके पिता हरपाल सिंह पुत्र शेरा सिंह खेत पर घूमने के लिए गए थे। जब वह खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनके खेत में पास के ही गांव महिमा नगला के प्रधानपति ने मनरेगा के तहत कार्य करा दिया है। उसके पिता शिकायत करने के लिए प्रधानपति के घर चले गए। जिस पर प्रधानपति दौलत सिंह पुत्र लेखराज, चंद्रपाल पुत्र लेखराज व उनके चाचा बालकराम ने उसके पिता के साथ बुरी तरह मारपीट की और घर के बाहर फेंक दिया। उसी गांव के किसी व्यक्ति ने उनके भाई को फोन कर जानकारी दी कि उसके पिता की तबियत खराब है, उसे ले जाओ। जब वह लाल कुआ से काम करके वापस लौटा तो उसका छोटा भाई सतेंद्र व तयेरा भाई नितेश पिता को लेने जा रहे थे। वह तीनों जब महिमा नगला गांव पहुंचे तो उसके पिता मृत अवस्था में प्रधानपति के घर के सामने पड़े थे। साथ ही प्रधानपति आदि फरार थे। वह उठाकर अस्पताल लेकर पहुंंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

वर्जन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आए हैं। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश कर रही है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

--------------------

तरबूज विक्रेता की गला दबाकर किया मर्डर
नवाबगंज : क्योलडिय़ा में संडे सडक़ किनारे तरबूज बेचने वाले युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से कई प्रहार किए फिर गला दबाया गया। चेहरे पर बायीं ओर कई निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही कहानी निकलकर सामने आई। अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्योलडिय़ा के बहिर जागीर गांव निवासी चिरौंजीलाल अविवाहित हैं। देवहा नदी के किनारे वह तरबूज की पालेज करते थे। नदी के पुल के पास ही झोपड़ी बना कर रहते थे और तरबूज बेचते थे। संडे की रात किसी समय बदमाशों ने उनकी पैंट से गला घोटकर हत्या कर दी। मंडे की सुबह ग्रामीणों ने झोपड़ी के पास उनका शव देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि चिरौंजीलाल के चेहरे पर बाईं ओर गहरे निशान थे। ऐसे में अंदेशा जताया गया कि पहले बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर वार किए फिर पैंट से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के भाई कल्यान राय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चिरौंजीलाल शराब का लती थी। रविवार रात उसने चार दोस्तों के साथ शराब पी थी। रात साढ़े नौ बजे तक सभी साथ थे। फिलहाल, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शराब की लत में बिकी जमीन
पुलिस के अनुसार चिरौंजीलाज व कल्यान राय दो भाई हैं। चिरौंजीलाल के हिस्से में करीब तीन बीघा जमीन थी। शराब की लत के चलतेे उसकी सारी जमीन बिक गई थी। इसके बाद वह झोपड़ी बनाकर रहने लगा।


वर्जन
रविवार रात चिरौंजीलाल ने चार दोस्तों के साथ शराब पी थी। अज्ञात के विरुद्ध हत्या की एफआईआर पंजीकृत की गई है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

सिर में कुदाल मारकर चाची की हत्या
भुता। थाना भुता क्षेत्र के ग्राम ङ्क्षसगाही कलां में बकरियां चराए जाने को लेकर देवरानी-जेठानी में झगड़ा हो गया। इस बीच वहां आ पहुंचे जेठानी के पुत्र ने चाची के सिर में कुदाल मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना भुता क्षेत्र के ग्राम ङ्क्षसघाई कला में देवरानी जेठानी के ससुर नवीदास खान अपने छोटे लडक़े जाहिद की बकरियों को चराने ले गए थे, तथा बड़े बेटे साजिद की बकरियां नहीं ले गए थे। इससे नाराज होकर जाहिद की पत्नी जुबैदा व साजिद की पत्नी नसरीन के बीच झगड़ा हो गया।

गुस्से में किया प्रहार
इस दौरान साजिद का बड़ा बेटा मुजाहिद व साहिब आ गए। आरोप है कि मुजाहिद ने गुस्से में आकर चाची जुबैदा के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मुजाहिद और साहिब ने उसके बड़े बेटे वारिस को भी डंडे से पीट दिया। बाबा नबीदास बीच बचाव को आए तो उनको भी गुम चोटें आ गईं। इस दौरान शोर-शराबा होने पर ग्रामीण भी आ गए। सबके आने पर हमलावर फरार हो गए। सूचना पर सीओ एसके राय व प्रभारी निरीक्षक अरङ्क्षवद कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मामले की तहरीर दी गई है। मृतका जुबेदा के दो बेटे है। पति जाहिद खान सब्जी विक्रेता है घटना के समय वह घर पर नहीं था सब्जी बेचने गया था अचानक हुई जुबेदा की मृत्यु पर उसके घर परिवार में भारी कोहराम मचा हुआ है। उसके बेटों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक अरङ्क्षवद कुमार का कहना है कि रिपोर्ट पंजीकृत कर ली गई है.आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive