दागी कॉलेजेज के हाथों में एग्जाम की सुरक्षा की चाबी
इस बार बीबीए, बीसीए और एलएलबी के एग्जाम्स में कई प्राइवेट कॉलेजेज को बनाया सेल्फ सेंटर
- सेंटर की लिस्ट में बड़े पैमाने पर किया बदलावBAREILLY: आरयू ने प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम्स के सेंटर्स में इस बार बड़ा बदलाव किया है। अधिकांश प्राइवेट कॉलेजेज को सेल्फ सेंटर बना दिया गया है। आरयू के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। अब अधिकांश कॉलेजेज अपने स्टूडेंट्स का एग्जाम्स खुद ही कंडक्ट कराएंगे। ऐसे में एग्जाम्स की सिक्योरिटी और शुचिता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इससे पहले अधिकांश प्राइवेट कॉलेजेज के सेंटर्स दूसरे कॉलेजेज में होते थे। अधिकांश प्राइवेट कॉलेजेज के सेंटर्स एडेड कॉलेजेज में ही होते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। यहां तक कि एडेड कॉलेजेज में केवल उन्हीं के स्टूडेंट्स का ही सेंटर है। ऐसे में प्राइवेट कॉलेजेज का सेल्फ सेंटर होने की वजह से इस बार बड़े स्तर पर नकल होने की आशंका बढ़ गई है।
क्0 जनवरी से एग्जाम्सबीबीए, बीसीए, एलएलबी थ्री व फाइव ईयर, बीएससी एग्रीकल्चर, समेत कई प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम्स क्0 जनवरी से स्टार्ट होंगे। इसके लिए आरयू ने सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है। आरयू ने एलएलबी के लिए क्क् सेंटर्स की लिस्ट जारी की है। जिनपर करीब ख्0 कॉलेजेज के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। वहीं बीबीए और बीसीए के लिए फ्म् सेंटर्स की लिस्ट जारी की गई है। जिनपर भ्8 कॉलेजेज के स्टूडेंट्स एग्जाम्स देंगे।
एडेड कॉलेजेज ने किया था मना दरअसल मेन एग्जाम्स के दौरान ही कॉलेजेज एग्जाम्स के लिए कई सेंटर्स की डिमांड कर रहे थे। खासकर एडेड कॉलेजेज। उनकी मांग थी कि सिटी में कई कॉलेजेज को सेंटर्स बनाया जाए ताकि उनके यहां से स्टूडेंट्स का दबाव खत्म हो सके। एग्जाम्स के समय ज्यादा स्टूडेंट्स की संख्या होने से हर बार हंगामा और बवाल की घटनाएं होती थीं। जिस वजह से एडेड कॉलेजेज दूसरे कॉलेजेज का एग्जाम कंडक्ट कराने में अपना हाथ पीछे खींचने लगे। इसी के चलते प्राइवेट कॉलेजेज ने मौके को भुनाते हुए सेंटर बनाने के लिए आरयू में पैरवी शुरू कर दी। जिसका नतीजा यह हुआ कि इस बार काफी संख्या में उन प्राइवेट कॉलेजेज को सेंटर बना दिया गया है, जिनके स्टूडेंट्स दूसरे कॉलेजेज में एग्जाम देने जाते थे। अब इन कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अपने क्लासरूम में ही एग्जाम्स देंगे। कई दागी कॉलेजेज को किया गया शामिलसेल्फ सेंटर बनाए जाने के खेल में आरयू कई ऐसे प्राइवेट कॉलेजेज को सेल्फ सेंटर बना दिया है जो दागी हैं। एग्जाम के दौरान उनके स्टूडेंट्स नकल करने और हंगामा करने के लिए बदनाम हैं। यही नहीं इन कॉलेजेज पर स्टूडेंट्स से कई मदों में अवैध वसूली का भी आरोप है। ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भराने के समय भी इन कॉलेजेज पर ज्यादा फीस वसूली के आरोप लगे थे। अब ऐसे कॉलेजेज में उन्हीं के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।
एग्जाम की सुरक्षा ताक पर आरयू के इस ऐतिहासिक बदलाव से एग्जाम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। एलएलबी और बीबीए व बीसीए के एग्जाम्स में बड़े पैमाने पर नकल की घटनाएं होती हैं। कॉलेजेज में छापे के दौरान भारी मात्रा में नकल की सामग्री बारामद होती है। अब ऐसे में प्राइवेट कॉलेजेज को सेल्फ सेंटर बनाए जाने से एग्जाम की शुचिता पर सवाल उठने लगे हैं। उधर आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि बरेली कॉलेज समेत कई कॉलेजेज ने इस बार दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट्स का अपने यहां पर सेंटर न बनाए जाने को कहा था। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।