अश्लील फोटो बनाकर छात्रा से ब्लैकमेलिंग
मेडिकल छात्रा की अश्लील फोटो बनाई, 25 हजार मांगे
लड़की के परिवार वालों ने पुलिस की मदद से पकड़ा BAREILLY: गर्ल्स को छेड़ने और ब्लैकमेल करने के लिए अब शोहदों से सोशल मीडिया की राह पकड़ ली है। स्पेशली फेसबुक इन लफंगों का सबसे बड़ा हथियार बन गया है। सिटी में सैटरडे को फेसबुक का घिनौना फेस एक बार फिर सामने आया। एक युवक ने पहले फेसबुक के जरिए मेडिकल स्टूडेंट का नंबर निकाल लिया और उसकी फोटो को अश्लील बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। लड़की के लाख मना करने पर जब वह नहीं माना तो उसने अपने घरवालों को सब बता दिया। लड़की के घरवालों ने युवक को पकड़ने का प्लान बनाया और पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है। फोटो एडिट कर दी धमकीसिविल लाइंस निवासी रिटायर्ड पेशकार की बेटी नोएडा की एमआईटी यूनिवर्सिटी में मेडिकल की स्टूडेंट है। इसी यूनिवर्सिटी में छात्रा का भाई भी स्टडी करता है। छात्रा को एक युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता और कॉल करके वल्गर बातें करता था। यही नहीं उसने लड़की की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बना ली और उसे व्हाट्सएप पर फोटो भेज ब्लैकमेल करने लगा। उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने ख्भ् हजार रुपये नहीं दिए तो वह अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। बार-बार मना करने पर भी जब युवक नहीं माना तो छात्रा ने ये बात अपने भाई और पिता को बतायी। इस पर सभी ने मिलकर युवक को पकड़ने का प्लान बनाया।
फेसबुक से निकाला था नंबर दीपावली पर छात्रा अपने भाई के साथ बरेली आयी हुई थी। इस बार जब युवक का फोन आया तो छात्रा ने उसे सैटरडे रुपये लेने के लिए बुला लिया और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। जैसे ही युवक रुपये लेने घर के पास पहुंचा तभी पुलिस ने उसे मौका पाकर पकड़ लिया। युवक का नाम असली नाम वर्धमान है। उसने क्ख्वीं तक की पढ़ाई की हे। उसके पिता सेना से रिटायर्ड हैं। जब उसके पिता बरेली में थे तब वह छात्रा के भाई के साथ पढ़ता था। छात्रा के भाई ने बताया कि वर्धमान ने उसकी बहन के फेसबुक एकाउंट के जरिए नंबर निकाल लिया और फिर अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल करने लगा।