दो घंटे तक आधे शहर में ब्लैक ऑउट
- दोहना और बैकुंठापुर लाइन में आई खराबी
- दो घंटे तक आधे से ज्यादा शहर में ब्लैक ऑउट BAREILLY: एक हल्के से हवा के झोंके ने बिजली विभाग की सारी पोल खोलकर रख दी। मंडे को शाम पांच बजे के करीब बारिश व हवा के चलते से बैकुंठापुर 440 केवी और दोहना 132 केवी लाइन पूरी तरह ठप हो गई। इसके चलते मंडे को कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, सहित आधे से ज्यादा शहर में ब्लैक ऑउट हो गया। ब्लैक ऑउट की प्रॉब्लम पूरे दो घंटे तक बनी रही। इतना ही नहीं मंडे को लोकल फॉल्ट भी खूब हुए। लोकल फॉल्ट के चलते दिन में भी बिजली की सप्लाई पूरे दिन बाधित रही। दो घंटे तक black outमंडे को सीबीगंज ख्ख्0 केवी लाइन को जोड़ने वाली बैकुंठापुर ब्00 केवी लाइन में हवा के झोको के चलते टेक्निकल फॉल्ट आ गया। जिसके चलते ट्रांसमिशन से जुड़े कर्मचारियों और ऑफिसर्स की टेंशन और बढ़ गई। आनन-फानन में कर्मचारियों को लाइन में आयी खराबी को ठीक किया। दोहना और बैकुंठापुर की लाइन में खराबी इतनी अधिक थी कि, कर्मचारियों को उसे ठीक करने में दो घंटे का समय लग गया। ट्रांसमिशन के एक्सईएन तुलसीराम ने बताया कि, लाइन में आयी खराबी को सही कर लिया गया है।