बरेली में 12 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि, 6 कोरोना संक्रमितों की मौत
- मंडल में फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 43
- बरेली के 21 तो गैर जिलों के 22 मरीज में हो चुकी है पुष्टि बरेली : कोरोना केसेस भले ही कम हो रहे हों लेकिन अब बरेली में ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा है। बीते सप्ताह की बात करें तो ब्लैक फंगस के जहां दो से पांच मरीजों में ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो रही थी लेकिन थर्सडे को बरेली मंडल में ब्लैक फंगस से ग्रसित 12 नये मरीज मिले हैं जिससे हेल्थ अफसरों में खलबली मच गई है। अब तक मिले 43 मरीजहेल्थ अफसरों के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के कुल 43 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें बरेली जिले के 21 वहीं 22 मरीज गैर जिलों के रहने वाले हैं। अधिकांश मरीजों का इलाज निजी मेडिकल कॉलेज और शहर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। हालांकि अभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।
कोरोना से अब तक 282 की मौतभले ही कोरोना संक्रमित केसेस की संख्या कम हुई हो लेकिन कोरोना संक्रमितों की डेथ का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जिससे हेल्थ अफसरों में खलबली मची हुई है। थर्सडे को 4 बुजुर्गो समेत 6 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हेल्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 282 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं।
59 मरीजों में कोरोना की पुष्टि थर्सडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से करीब 7 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 59 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर के कुतुबखाना, बानखाना, सिविल लाइंस, जनकपुरी, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, डीडीपुरम, राजेंद नगर समेत अन्य इलाकों के रहने वाले मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 6 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मृतक संक्रमित मरीजों में 4 बुजुर्ग शामिल हैं। ब्लैक फंगस से केसेस लगातार बढ़ रहे हैं, थर्सडे को 12 नये मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। 59 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी