बिशप कोनराड के खिलाफ कमिश्नरी में की गई कंप्लेन

कंप्लेन करने वाले का दावा, अवैध तरीके से चल रहा है स्कूल

BAREILLY: सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल बिशप कोनराड के खिलाफ कमिश्नरी में की गई एक कंप्लेन ने स्कूल के वजूद पर सवालिया निशान लगा दिया है। कंप्लेन करने वाले का दावा है कि स्कूल अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने वहां पढ़ रहे बच्चों के भविष्य पर सवाल उठाया है। आरोप लगाने वाले का दावा है कि स्कूल की जमीन किसी और के नाम है, जिस पर बाद में स्कूल खड़ा किया गया है। जो नियमों के विरूद्ध है। यह जमीन रक्षा संपदा के अंतर्गत आती है। कानून के उल्लंघन में वह कभी भी जमीन का अधिग्रहण कर सकती है। ऐसे में स्कूल के फ्यूचर के साथ बच्चों के फ्यूचर पर भी ब्रेक लग सकता है।

शिकायत प्रकोष्ठ में की गई कंप्लेन

कंप्लेन करने वाले का नाम रबी बहार है। उन्होंने कमिश्नर ऑफिस के शिकायत प्रकोष्ठ में स्कूल के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई है, जिसके संबंध में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं उन्होंने इसकी एक कॉपी रक्षा संपदा और रक्षा मंत्रालय को भी भेजी है। उन्होंने सभी से यह अपील की है कि स्कूल की इस तरह की धोखाधड़ी पर संज्ञान लें। उन्होंने स्कूल पर आरोप लगाया है कि लीज पर दी गई जमीन पर स्कूल मैनेजमेंट ने अवैध कब्जा कर स्कूल खड़ा किया है।

ट्रांसफेरेबल नहीं है जमीन

कंप्लेंट करने वाले रबी बहार की मानें तो स्कूल अवैध तरीके से चल रहा है, ना केवल जूनियर विंग बल्कि सीनियर विंग की बिल्डिंग पर भी सवाल खड़ा किया गया है। कमिश्नर, रक्षा संपदा और रक्षा मंत्रालय को भेजे गए कंप्लेंट लेटर में साफ लिखा है कि बिशप कॉनराड स्कूल की सीनियर विंग बंगला नम्बर फ्8 में संचालित किया जा रहा है। रक्षा संपदा कार्यालय से प्राप्त जनरल लैंड रजिस्टर के एक्सट्रैक्ट के अनुसार बंगला नम्बर फ्8 दी प्रेजीडेंट कैथोलिक डिओसीज ऑफ लखनऊ के अधिकार में है, जो कि ओल्ड ग्रांट पर है। इस जमीन का स्वामित्व भारत सरकार है। रक्षा संपदा के कानून के अनुसार रक्षा भूमि नॉन ट्रांसफ्रेरेबल होती है, जबकि यह भूमि अन्य डिओसीज को दी गई है। इसी तरह जूनियर विंग स्कूल बंगला नम्बर म्फ् पर संचालित है, जबकि जनरल लैंड रजिस्टर के एक्सट्रैक्ट के अनुसार बंगला नम्बर म्फ् में बिशप हाउस दर्ज है।

स्कूल कोई और चला रहा है

कंप्लेंट करने वालों की मानें तो भूमि का अधिकार जिस संस्था को दी गई है स्कूल वह संचालित नहीं कर रहा है। स्कूल किसी दूसरे संस्था के नाम है। स्कूल बिशप कॉनराड डेविटो मेमोरियल केथोलिक एजूकेशन सोसाइटी संचालित कर रहा है। ऐसे में रक्षा संपदा के कानून का यह घोर उल्लंघन है। रक्षा मंत्रालय कभी भी इसे संज्ञान में लेकर कोई भी कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में यहां पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive