- बर्ड फ्लू की आहट से मुर्गो के हलाक किए जाने की बढ़ गयी थी संभावना

- बरेली मंडल के सभी जिलों से भेजे गए थे बर्ड फ्लू के टोटल 505 सैंपल्स

बर्ड फ्लू की आहट से मुर्गो के हलाक किए जाने की बढ़ गयी थी संभावना

- बरेली मंडल के सभी जिलों से भेजे गए थे बर्ड फ्लू के टोटल भ्0भ् सैंपल्स

BAREILLY:

BAREILLY:

बर्ड रूहेलखंड के मुर्गो ने राहत की सांस ली है। बर्ड फ्लू का खतरा फिलहाल मुर्गो पर नहीं है। आईवीआरआई को भेजे गए भ्0भ् सैंपल्स की जांच निगेटिव मिलने की पुष्टि पशु चिकित्साधिकारी ने की है। हालांकि, डिपार्टमेंट संभावित खतरे को लेकर तनिक भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है। लिहाजा, पोल्ट्री फार्म पर मुर्गो की निगरानी के लिए रैपिड एक्शन टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट निगेटिव मिलने की सूचना के बाद पोल्ट्री फार्म ओनर्स ने भी राहत की सांस ली है।

जब मुर्गो पर आइर् थी शामत

बीते क्भ् मार्च को अमेठी में बर्ड फ्लू की दस्तक की आहट मिलने के बाद शासन ने अलर्ट कर दिया था। साथा ही, चार डिस्ट्रिक्ट की कंबाइंड टीम बनाकर आपरेशन किलिंग चलाया था, जिसमें ख्ब् घंटे के भीतर अमेठी में कुल 88फ् मुर्गो को मार दिया गया था। शासन की ओर से जारी आदेश के बाद बरेली मंडल के विभिन्न पोल्ट्री फार्म ओनर्स को बर्ड फ्लू के प्रति अवेयर किया गया। साथ ही रैपिड एक्शन टीमें गठित कर भ्0भ् सैंपल लिए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मुर्गो को नष्ट किए जाने के निदर्1ेश थे।

रैपिड एक्शन टीम कर रही निगरानी

बर्ड फ्लू को लेकर सरकार के अलर्ट के बाद सैंपल लिए जाने की शुरुआत हो गई थी। म् रैपिड रेस्पांस टीम बनाकर बरेली मंडल से करीब भ्0भ् सैंपल आईवीआरआई में जांच के लिए भेजा था। पशु चिकित्साधिकारी एनपीएस गहलोत ने बताया कि सभी सैंपल के निगेटिव होने की पुष्टि हुई है। बर्ड फ्लू की निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी रैपिड रेस्पांस टीम पोल्ट्री फार्मो की निगरानी कर रही हैं। टीम को अपने क्षेत्रों के पोल्ट्री फार्मो पर निगरानी रखने के अलावा झील, नदी, तालाब के किनारे बैठने वाले पक्षियों के अलावा माइग्रेटेड ब‌र्ड्स पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शहर के मांस विक्रेताओं को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

राहत में पोल्ट्री फार्म ओनर

शहर समेत आउटर एरिया में करीब दो दर्जन से अधिक बड़े पोल्ट्री फार्म हैं। इसके अलावा शहर में छोटे स्तर पर करीब क्भ्0 पोल्ट्री फार्म संचालित हो रहे हैं। फार्म की साफ सफाई, मुर्गो के नियमित टीकाकरण, खान-पान के बेहतर अरेंजमेंट के बाद भी उनकी बीमारी की सूचना टीम को देने के बाद नष्ट किया जाना तय था। पोल्ट्री फार्म ओनर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद राहत मिली है।

कहां से कितने सैंपल भेजे गए थे

शहर सैंपल

बदायूं म्म्

पीलीभीत क्9भ्

बरेली ख्फ्म्

शाहजहांपुर भ्8

चिकन पकाते समय बरतें एहतियात

- मीट शॉप से चिकन लाकर अच्छी तरीके से गुनगुने पानी से धोएं

- बनाते समय प्रॉपर मास्क, ग्लब्स पहनें ताकि वायरस से बचे रहें

- चिकन को क्00 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान पर पकाएं

- अवन में चिकन को न पकाएं। पहले से फ्रॉयड चिकन को गर्म कर सकते हैं

Posted By: Inextlive