Bareilly: वायरल गैस्ट्रोएंट्राइटिस टायफायड मलेरिया फाइलेरिया वायरल फीवर और डायरिया. सिटी की गलियों में सड़ रहा गार्बेज इन बीमारियों के फैलने का कारण बन रहा है. कफ्र्यू के कारण सिटी के कई एरियाज में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. हालांकि कफ्र्यू के तीसरे दिन नगर निगम ने अपने स्तर पर कर्मचारियों को पासेज जारी किए हैं मगर ये राहत भी सतही साबित हो रही है. हॉस्पिटल्स में आने-वाले पेशेंट्स में संक्रामक रोग के पेशेंट्स सबसे ज्यादा हैं.


सफाई न होना बना कारणरोड्स पर फैला हुआ गार्बेज पेट की बीमारियों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। वायरस और बैक्टीरिया समेत अन्य सूक्ष्म जीव व मक्खी-मच्छर कूड़े-कचरे में आसानी से पनपते हैं। यही कारण है कि इनके कारण फैलने वाली बीमारियां भी ज्यादा हैं। पेशेंट भी उन्हीं एरियाज से ज्यादा आ रहे हैं। संक्रमण के लिए निशाने पर वहीं इलाके ज्यादा हैं, जहां न तो कचरा उठाने की उपयुक्त व्यवस्था है और न ही लोग ही अवेयर हैं। रेजिडेंट्स रोड्स पर ओपनली कचरा फेंक देते हैं। इन एरियाज में दंगे के बाद बराबर कफ्र्यू की मार झेल रहे जोगी नवादा, जगतपुर, सूफीटोला, रबड़ीटोला, हजियापुर है। घरेलू गार्बेज, गोबर और नालियों का मलबा सब रोड़्स पर एकत्र हो रहे हैं। बारिश होने के बाद हालात और ज्यादा बदतर हो जाते हैं। सफाई कर्मचारियों का बने pass


कफ्र्यू ग्रस्त एरियाज में दौरे के दौरान गंदगी से आजिज आकर कमीश्नर के राममोहन राव ने भी नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह को फटकार लगाई थी। ये फटकार शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर ही लगाई गई थी। उसके बाद आनन-फानन में 300 सफाई कर्मचारियों को पासेज जारी किए गए, लेकिन ये कर्मचारी भी मेन रोड और कुछ एरियाज में ही सफाई करते नजर आते हैं, जबकि गलियों के अंदर बूरा हाल है।क्या करें-फुल स्लीव के कपड़े पहनें।-कूड़ा कूड़ेदान में ही इक्ट्ठा करें और सफाई कर्मचारियों के न आने पर गड्डा खोदकर उसी में कूड़ा दबा दे।-पानी उबालकर या फिल्टर किया हुआ ही पीएं।-खाना खाने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह से धोएं।डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कफ्र्यू के दौरान डायरिया और वायरल फीवर के पेशेंट बढ़े हैं। हर संभव कोशिश की जा रही है कि सभी पेशेंट्स को समुचित इलाज मुहैया करवाया जा सकें।डॉ। विजय यादव, चिकित्सा अधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलनिगम के सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत जारी की गई है। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी लगाए जा रहे हैं। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी। उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त कफ्र्यू के दौरान हमारे एरिया में सफाई के लिए निगम के कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। ये बात सही है कि कुछ हद तक रेजिडेंट्स भी रिस्पॉसिबल है मगर सफाई ठीक से नहीं हो रही है। यहां-वहां कूड़ा यूं ही पड़ा रहता है।  कमर अली, रेजिडेंट

गंदगी की भरमार हो गई है। निगम के सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं। इससे एरिया में संक्रामक बीमारियां फैल रही है। गलियों में मुख्यत: सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। अब्दुल वसीम, रेजिडेंट

Posted By: Inextlive