Barellians में दीवानगी
बाइकथॉन का कारवां बढ़ाबाइकथॉन से हर रोज नए पार्टिसिपेंट्स जुड़ते जा रहे हैं। थर्सडे को आईएमए के डॉक्टर्स ने भी बाइकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद साइक्लिंग की प्रैक्टिस की। सिटी में हर तरफ अब बाइकथॉन का ही चर्चा हो रहा है। स्टूडेंट्स से लेकर डॉक्टर्स तक सब इससे जुड़ जो रहे हैं। लेडीज भी इसमें पार्टिसिपेशन को लेकर क्रेजी हैं। कैंटोनमेंट बोर्ड भी बाइकथॉन के लिए विशेष सहयोग कर रहा है। 14 अक्टूबर को होने वाली इस रैली के लिए आप भी जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। अब केवल दो दिन बाकी हैं। कहीं आप पीछे न रह जाएं। Cultural events करेंगे entertainबाइकथॉन के दौरान कल्चरल इवेंट्स भी ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं। इनमें लाइव बैंड परफॉर्मेंस, डांस परफॉर्मेंस भी शामिल हैं। प्रोग्राम का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन आईआईएफटी की गल्र्स का कल्चरल इवेंट होगा। वहीं एवरग्रीन सोसायटी भी कल्चरल इवेंट की तैयारी कर रही है।
ये हैं sponsorsबाइकथॉन के प्रेजेंटिंग स्पांसर सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, को-स्पांसर आम्रपाली ग्रुप, मेडिट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एसोसिएट स्पांसर युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, गुरु क्रिस्पो हैं। इसके रिफ्रेशमेंट पार्टनर कमल डेयरी और चिल-एक्स हैं। गिफ्ट स्पांसर्स संजय एंटरप्राइजेज, भारत ऑप्टिकल्स, आउटडोर पार्टनर ऑरिजिन, रेडियो पार्टनर बिग 92.7 एफएम हैं।हम भी हैं Bikeathon में
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, रोटरी क्लब ऑफ बरेली साउथ, एनर्जी वल्र्ड जिम, गंगाचरण हॉस्पिटल, आईएमए, एग्जेल्ट कोचिंग, एलाइट कोचिंग, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट और खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सेक्रेड हाट्र्स, एसएसवी इंटर कॉलेज, मेडिट कोचिंग, जीआरएम कॉलेज, साई स्टेडियम और एसआर इंटरनेशनल स्कूल बाइकथॉन में शामिल हो रहे हैं। Teachers और sportspersons कर रहे practiceबाइकथॉन के लिए पीपीजी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी काफी उत्साहित हैं। वह भी खुद को साइक्लिंग के लिए प्रिपेयर कर रहे हैं। वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के खिलाड़ी और कोच दोनों ही साइकिल रैली को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। वह इसके लिए डेली जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।Cycling is my childhood passion
साइक्लिंग करना मेरा पैशन है। बचपन से साइक्लिंग मेरा शौक रहा है। मगर साइकिल की मेन इंपॉर्टेंस मुझे स्कूल लाइफ में पता चली। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दोस्तों संग साइक्लिंग करते हुए विश्वविद्यालय जाना मेरी जिंदगी के यादगार लम्हे हैं। आज भी मेरे पास साइकिल है पर प्रोफेशनल लाइफ की बाउंडेशन के चलते मैं अब साइक्लिंग नहीं कर पाता हूं। शौक को पूरा करने के लिए मैंने घर में एक्सरसाइजर रखा है। मैं फिटनेस के लिए घर में ही साइक्लिंग करता हूं। इससे मैं खुद को पूरे दिन रिफ्रेश रख पाता हूं। बचपन से शुरू हुआ मेरा साइक्लिंग का शौक अब बिजी लाइफ के चलते भले ही पूरा न हो सके, मगर आज भी साइकिल मेरी लाइफ का अहम हिस्सा है। साइकिल मोटर वाहनों का परफेक्ट ऑल्टरनेट है। फ्यूल का खर्चा नहीं और पॉल्यूशन फ्री भी है। एक्सरसाइज के लिए भी परफेक्ट टूल है। इसे चलाने से न केवल मसल्स, बल्कि पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। मेरी बरेलियंस से अपील है कि साइकिल चलाओ, ईंधन बचाओ, स्वास्थ्य बनाओ, पर्यावरण बचाओ और इस संकट के दौर में ह्यूमन लाइफ की रक्षा करते हुए देश को बढ़ाओ। -केबी सिंह, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर registration counters Registration Point Address Prem Prakash Gupta Institute Shahjanpur road Khandelwal Institute Pilibhit Bypass Rakhspal Bahadur Management Institute Cantt Medit Coaching Rajendra Nagar Maximum Apparels Rajendra Nagar Compass Coaching Rampur Garden Kipps Civil Lines
HP, Mahesh Petrol pump Pilibhit Bypass Hakeem & Sons BI Bazar, Cantt Competition Book House near Bareilly College