घर पर खड़ी बाइक, हो रहे चालान
बरेली (ब्यूरो)। घर में खड़े टू-व्हीलर का चालान होने से परेशान लोगों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस के हाथ आखिरकार चोरों के गिरेबान तक पहुंच गई। इसी का नतीजा रहा कि पुलिस ने चोरी की 12 बाइक्स के साथ सात बाइक चोरों को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के हाथ बाइक चोरों का सरगना भी लग गया। जो बाइक चोरी कर फर्जी नंबर लगाकर उसे बेच भी देता था। ऐसी बाइक का जब चालान कटता था तो मैसेज उस नंबर की असली बाइक के मालिक के पास पहुंच जाता था। इससे परेशान लोग भी शिकायत कर रहे थे।
विनोद है गिरोह का सरगना
छह आरोपितों सर्वेश कश्यप, विनोद शर्मा, रोहित शर्मा, समीर मौर्य, चरन ङ्क्षसह व विनोद को शनिवार को जेल भेज दिया गया। आरोपितों से कोतवाली पुलिस ने चोरी की 11 बाइकें बरामद की। इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकारा कि विनोद शर्मा गिरोह का सरगना है। आरोपित चाबी बनवाकर देहात क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करते थे। इसके बाद साथियों की मदद से 10-12 हजार रुपए में बाइक बेच देते थे। बरामद बाइक आरोपितों ने फरीदपुर, भोजीपुरा और सीबीगंज के बाजारों से चोरी की।
चेकिंग के दौरान पकड़ा
कोतवाली पुलिस टीम ने 25 अगस्त को रात चैकिंग के दौरान पटेल चौक के पास सर्वेश कश्यप, विनोद शर्मा, रोहित शर्मा व समीर मौर्य को मय चार चोरी की मोटरसाईकिल के गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गए आरोपितों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुरानी जेल के पास बने शिवमन्दिर के पास खण्डहर से अन्य 04 अदद स्कूटी व 03 अदद मोटरसाईकिल मिली। चोरी के वाहनों के साथ पुलिस ने चरन सिंह व विनोद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने भुता, फरीदपुर, प्रेमनगर, भोजीपुरा, सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी से सभी वाहन चोरी किए हैं।
-सर्वेश कश्यप निवासी सिकलापुर आजमनगर थाना कोतवाली बरेली।
-विनोद शर्मा निवासी ग्राम डप्टा श्यामपुर थाना भमौरा जिला बरेली।
-रोहित शर्मा निवासी सिकलापुर फर्नीचर मंडी दीनानाथ वाली गली थाना कोतवाली बरेली। वर्तमान पता संजय नगर गोशाई गोटिया थाना बारादरी।
-समीर मौर्य निवासी ग्राम सिरसा बिछरीया थाना भमौरा जिला बरेली।
-चरन सिंह निवासी ग्राम सिरसा बिछरिया थाना भमौरा जिला बरेली।
-विनोद निवासी आलमगिरीगंज थाना कोतवाली बरेली।
ये गाड़ी हुई बरामद
-स्पलेंडर प्रो जिसकी नंबर प्लेट पर नंबर यूपी 25 एएम 0664 (वास्तविक नंबर यूपी 25 एपी 7484
-स्पलेंडर प्लस रंग सिल्वर बिना नंबर प्लेट पर नंबर नहीं
-पैशन प्रो जिसकी नंबर प्लेट पर नंबर यूपी 25बीपी 1018 चेसिस
-स्पलेंडर प्रो नंबर प्लेट पर अंकित नंम्बर यूपी 25 बीबी 3530
-स्पलेन्डर प्लस रंग नीला काला जिस पर नंबर प्लेट यूपी 25 एसटी 1550
-मोटर साइकिल सुपर स्पलेंडर रंग काला जिस पर नंबर प्लेट पर यूपी 25एबी 6261
-मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस रंग काला जिस पर यूपी 25 बीजे 8617
-स्कूटी एक्टिवा 3जी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट वास्तविक प्लेट नंबर यूपी 25एएन 6672
-स्कूटी एक्टिवा 4जी रंग सफेद जिस पर रजि। नंबर यूके 06 एचएल 9672 वास्तविक नंबर पीबी 02 डीई 2799
-स्कूटी एक्टिवा 3जी रंग सफेद बिना नंबर प्लेट वास्तविक नंबर यूीपी 24 एए 3827
-स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 एएफ 0016
चोरी की बाइक के साथ आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उनि ओमकुमार, उनि रमेश चन्द्र शर्मा, उनि मो। सलीम, उनि विनय कुमार, सहित कांस्टेबल भी शामिल रही। केस एक
घर पर बाइक, हो रहे चालान
एजाज नगर गौंटिया निवासी फिरोज खान ने बताया कि उनकी बाइक घर पर खड़ी है। इसके बाद तीन बार उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आ गया। जब बाइक घर पर थी उसके बाद भी मोबाइल पर चालान होने का नंबर आ रहा है। इतना ही नहीं ई चालान के माध्यम से फोटो भी दिख रहा है। जिसे देखकर वह समझ गए कि उनकी बाइक का नंबर कोई मिसयूज कर रहा है। फिरोज ने मामले की शिकायत अब थाना पुलिस से करेंगे।
निजी हॉस्पिटल में प्राइवेट जॉब करने वाले संजीव की बाइक हॉस्पिटल में खड़ी थी। वह हॉस्पिटल में डयूटी कर रहे थे। उनके पास बाइक के चालान होने का मैसेज आया। बाइक का फोटो भी दिया था। बाइक पर दूध की बड़ी बड़ी केन भी लदी हुई दिख रही थी। जिसे देखकर वह समझ गए कि कोई उनकी बाइक की नंबर प्लेट यूज कर रहा है। मामले की शिकायत जब पुलिस से की तो पता चला कि वह पकड़ा गया।
पकड़ी गई चोरी की बाइक
अलीगंज इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने टीम के साथ बादशाहपुर निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज को एक चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। चोरी की एचएफ डीलक्स नंबर प्लेट पर यूपी 25 बीजे 9127 था। पुलिस ने बाइक का चेसिस नम्बर आदि डालकर चेक किया तो पता चला कि बाइक की प्लेट पर फर्जी नम्बर लिखा हुआ है। बाइक का असली नंबर तो यूपी 25 बीजे 9123 है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।