केस वन

जगतपुर में पिछले एक वीक से ट्रांसफार्मर खराब था। लोगों ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम, जेई और एसडीओ से किया। मगर तीन दिन बाद भी खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। नतीजा यह हुआ कि लोगों ने जगतपुर सब स्टेशन पर हल्ला बोल दिया। ब्रेंच, चेयर सहित कई सामान तोड़ कर लोगों ने सब स्टेशन पर ताला जड़ था। तब कही जाकर विभाग के कर्मचारियों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदला।

केस टू

कटरा चांद खां में पिछले चार दिनों से बिजली को लेकर लोगों ने खूब हंगामा और पथराव किया। कारण कंप्लेन करने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। इस बीच जर्जर लाइन टूट कर गिरने से दो महिलाएं घायल भी हो गई थी। कंप्लेन करने के बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो लोगों ने हाईवे

जाम कर दिया। नतीजन पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

केस थ्री

तीन दिन पहले राजेंद्र नगर में भी लोगों ने जमकर बवाल किया था। बिजली नहीं आने पर लोगों ने कंट्रोल रूम में कंप्लेन दर्ज कराया था। मगर एक दिन बीत जाने के बाद भी लाइन में कोई सुधार नहीं हुआ। विभाग की इस हरकत से खफा लोगों ने सब स्टेशन पर हल्ला बोल दिया था। तब जाकर विभाग के ऑफिसर्स ने लाइन ठीक करवाया।

BAREILLY:

ये केस तो महज बानगी भर है। बिजली सप्लाई सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए विभाग ने कई सारी तैयारियां की हैं, ताकि शहर के किसी भी हिस्से में समस्या होते ही तुरंत निस्तारण हो सके। मगर विभाग की प्लॉनिंग बस हवा हवाई ही साबित हो रही है। लाइन में आई खराबी सही करना तो दूर ऑफिसर्स और कर्मचारी कंप्लेन करने पर ठीक ढंग से रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं।

बस प्लॉनिंग ही

फेस्टिव सीजन को लेकर विभाग द्वारा स्पेशल टीम और कंट्रोल रूम ओपेन किए गए हैं। कंट्रोल रूम में हर रोज शहर के विभिन्न एरिया से भ्-म् कंप्लेन आ रही हैं। रेजिडेंट्स डायरेक्ट ऑफिसर्स और कर्मचारियों को फोन कर भी समस्या से अवगत करा रहे हैं, मगर कोई फायदा नहीं हो रहा है। फेस्टिव सीजन में अभी तक तीन दर्जन से अधिक शिकायत कंट्रोल रूम में लोगों द्वारा दर्ज करायी जा चुकी है।

छुट्टियां मना रहे जनाब

विभाग के स्टॉफ छुट्टिया मनाने में लगे हैं। भले ही औरों की छुट्टियां चौपट हो जाए। ट्रांसफार्मर और लाइन में आई खराबी दो-तीन दिन बाद भी सही नहीं किए जा रहे हैं। जिसका नतीजा लोगों के बीच आक्रोश के रूप में देखने को मिल रहा है। एक वीक के अंदर राजेंद्र नगर, जगतपुर, मालियों और ईसाइयों की पुलिया, कटरा चांद खां एरिया में हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं।

प्रशासन से भी अपील

दीपावली और बकरीद के मौके पर बिजली कटौती न हो इसके लिए शहर के लोगों ने एडमिनिस्ट्रेशन को भी ज्ञापन देकर अपील कर चुके हैं। एडमिनिस्ट्रेशन ने बिजली विभाग के इस संबंध में निर्देश दिए थे कि, फेस्टिव के दौरान बिजली कटौती न की जाए। मगर इसके बाद भी विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Posted By: Inextlive