रणक्षेत्री बनी मालियाें और ईसाइयों की पुलिया
- बिजली कटौती पर रेजिडेंट्स ने किया जमकर हंगामा
- रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी - बारादरी और कैंट थाने की पुलिस ने संभाला मोर्चा BAREILLY: सैटरडे को हुई बिजली कटौती से शहरवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा। जिसपर ईसाइयों और मालियों की पुलिया हंगामा के चलते रणक्षेत्र बन गया। पिछले चार दिनों से लाइट नहीं आने से कटरा चांद खां के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने पथराव भी किया। उधर, हंगामें की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मोर्चा संभाला। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। मजबूरन पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस छावनी में तब्दीलहंगामे की खबर पर थाना बारादारी की पुलिस मौके पर पहुंची तो वे लोग नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा था। इसपर कैंट थाने की पुलिस को भी हालात को कंट्रोल करने के लिए बुलाना पड़ा। हंगामे के वक्त सीओ थर्ड डीपी मार्छाल, एसीएम फर्स्ट उदय वीर सिंह भी पहुंच गए। वहीं अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी मामला बढ़ता रहा। इस दौरान पथराव भी हुए जिसके चलते कुछ लोगों के चोटिल होने की भी खबर है। हालांकि, सीओ थर्ड ने पथराव जैसी किसी घटना से इंकार किया। हंगामा दोबारा न हो इसके लिए देर रात तक पुलिस तैनात रही।
चार दिन से लाइट नहीं कटरा चांद खां में पिछले चार दिन से बिजली की आंख मिचौली जारी थी। हालांकि लोगों ने ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत बिजली विभाग के जेई और एसडीओ कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कौवे ने उड़ाया बिजली विभाग का फ्यूज इससे पहले सैटरडे मार्निग ग्रेटर ग्रीन पार्क में लगे एक ट्रांसफार्मर पर कौवा बैठने से एलटी लाइन टूटकर गिर गई थी। जिससे लाइन टूटने से पूरे एरिया की बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिसके चलते रेजिडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लाइन में आई खराबी को ठीक करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को चार घंटे का समय लग गए। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र नगर, मढ़ीनाथ, संजय नगर, डीडीपुरम में भी सैटरडे को पूरे दिन लोकल फॉल्ट की समस्या बनी रही।