पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ा चैलेंज
- यूपीपीएससी एग्जाम व आखिरी सोमवार को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
- एक लाख लोगों की मोविलिटी की संभावना, संडे को बसों का संचालन जारी BAREILLY: पुलिस-प्रशासन के लिए दो दिन काफी क्रूशियल है। संडे को यूपीपीएससी एग्जाम और मंडे को कांवडि़यों समेत करीब डेढ़ लाख लोगों का मूवमेंट रहेगा। पुलिस-प्रशासन ने मूवमेंट से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। सैटरडे को डीएम-एसएसपी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक में सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के चलते संडे को बसों का संचालन जारी रहेगा, लेकिन मंडे को बसें नहीं चलेंगी। डीएम संजय कुमार ने बताया कि आखिरी संडे व मंडे को करीब एक लाख कांवडि़ए जलाभिषेक करेंगे। इनमें ज्यादातर कांवडि़ए शहर के और बाकी अन्य शहरों के भी होंगे। कांवडि़यों की सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। खुद कोई डिसीजन न लेंडीएम का कहना है कि सोमवार के बाद सभी विवादों को निपटारे के लिए उसकी तह तक जाया जाएगा। अगर लोग जान-बूझकर ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अगर कहीं पुलिस-प्रशासन लेवल के रेडार में कुछ चीजें छूट गई हैं तो खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। किसी के साथ नाजायज व गलत नहीं होगा। अगर जल्दबाजी में किसी का नाम मुकदमें में आ गया है तो पूरी जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने एक बार फिर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है। अगर किसी भी तरह की समस्या है तो उसका हल पुलिस-प्रशासन को बताकर ही निकालें, खुद कोई डिसीजन न लें। रविवार की रात में पुलिस-प्रशासन की मोविलिटी रहेगी। पुलिस के साथ-साथ पीआरडी जवान व सिविल डिफेंस के लोग भी लगाए जाएंगे। डीजे ले जाने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी।